ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका सीरियल बम धमाकों में मरने वालों की संख्या पहुंची 359

कोलंबो में बम धमाकों की खबर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए कई बम ब्लास्ट में 321 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कम से कम 10 भारतीय हैं. करीब 500 लोग जख्मी हैं . श्रीलंका में गृहयुद्ध के अंत के बाद ये सबसे बड़ा खूनखराबा वाला दिन है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.

स्नैपशॉट
  • ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली है
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा- मुझे नहीं दी गई थी हमले की खुफिया रिपोर्ट
  • सीरियल ब्लास्ट में अभी तक 321 लोगों की मौत
  • कोलंबो बस अड्डे से 87 बम डेटोनेटर बरामद
  • मृतकों में 10 भारतीय भी शामिल
  • करीब 500 लोगों के घायल होने की खबर
10:26 PM , 23 Apr

श्रीलंका में अभी भी हमलों की आशंका

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि आतंकवादी और हमले कर सकते हैं और भारतीय दूतावास भी इसकी जद में हो सकता है. श्रीलंका ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया था और इस दौरान कोलंबो में सफेद झंडे लहराते नजर आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:25 PM , 23 Apr

भारत ने हमलों के बारे में पहले ही दी थी जानकारी

श्रीलंकाई मीडिया और कुछ मंत्रियों ने सिरीसेना और विक्रमसिंघे के बीच दरार की जमकर आलोचना की है. दरअसल, ये बात उभर कर आई है कि अधिकारियों को जिहादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के संभावित हमले के बारे में भारत और अमेरिका से खुफिया सूचना मिली थी. लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. अब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्हें हमले के बारे में खुफिया रिपोर्ट दी ही नहीं गई थी.

0
5:37 PM , 23 Apr

सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध आतंकी

सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर देखा जा सकता है, बैग लिए जा रहे इस शख्स पर ही सेंट सेबेस्टियन चर्च में धमाका करने का शक है.

4:25 PM , 23 Apr

IS ने ली हमले की जिम्मेदारी

श्रीलंका में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. जिहादियों की गतिविधियों पर नजर रखने वाली एक खुफिया वेबसाइट के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर किए गए धमाकों की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 321 लोगों की मौत की खबर है, जिसमें 10 भारतीय भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Apr 2019, 10:25 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×