advertisement
डावोस में हर जगह इंडिया ही इंडिया दिख रहा है. इस छोटे से स्की रेजॉर्ट टाउन में इमारतों के ऊपर भारत और भारतीय कंपनियों के बिल बोर्ड लगे हैं. भारत की प्राइवेट और सरकारी कंपनियों ने अपने-अपने लाउंज बनाए है और उनमें भारतीय नाश्ता और खाना लोगों को और खींच रहे हैं.
डावोस में गर्मागर्म चाय और पकौड़ों की जबरदस्त डिमांड है. वड़ा पाव और डोसा भी खूब बिक रहा है. खाने और बैठने की इफरात जगह है. भारत सरकार का भी ऑफिशियल लाउंज है. आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सरकारों ने भी अपने लाउंज बनाए हैं. कई भारतीय कंपनियों ने यहां अपने सेटअप खड़े किए हैं.
पिछले दो साल से इसे मेक इन इंडिया लाउंज का नाम दे दिया गया है ताकि सरकार की फ्लैगशिप प्रोग्राम को प्रचार हो. लेकिन लोग अब भी इंडिया अड्डा ही कहा जाता है. इस साल इसे सिर्फ इंडिया लाउंज कहा जा रहा है.
मंगलवार को डावोस पहुंच चुके पीएम के लिए तीन कोर्स की थाली सजाई जाएगी. मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल के शेफ पीएम के लिए स्पेशल खाना तैयार करेंगे. पीएम करी पत्ते से सजी खुशबूदार एवोकाडा टार्टर, ड्राइ मैंगो, पेपरिका पारमेसिन क्रिस्प्स और टोमेटो जैम से शुरुआत करेंगे.
(इनपुट PTI से)
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)