advertisement
चीन (China) में एक तरफ कोरोना (Corona) के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में रविवार को करीब 40 हजार नए मामले सामने आए. वहीं दूसरी तरफ सख्त 'जीरो कोविड पॉलिसी' (Zero Covid Policy) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. चीन के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
चीन में विरोध प्रदर्शन की आग तेजी से फैल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रदर्शन चीन के प्रमुख शहरों बीजिंग और शंघाई से होते हुए अब वुहान पहुंच गया है. सोशल मीडिया पर चीन में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं. बता दें, चीन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब तक पांच बड़े शहरों- चेंगदू, शियान, वुहान, बीजिंग, शंघाई पहुंच चुका है.
चीन के सबसे बड़े शहर और वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई (Shanghai) में लोगों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के खिलाफ नारेबाजी की. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो जैसे नारे लगाते हुए भी सुना गया. इसके साथ ही शंघाई के सड़क "कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो" के नारे से भी गूंज उठे.
चीन में इस तरह का प्रदर्शन आम बात नहीं है. यहां सरकार की सीधी आलोचना करने पर कठोर दंड दिया जा सकता है. चीन में विरोध प्रदर्शनों को कवर करने के दौरान बीबीसी के एक पत्रकार को एड लॉरेंस गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. लेकिन गिरफ्तारी के दौरान उनसे मारपीट की गई है.
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के बावजूद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते एक सप्ताह से चीन में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में पिछले 7 दिनों में कोरोना के 1,48,322 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 418 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के बढ़ते मामले और सख्त कोविड प्रोटोकॉल की वहज से चीन के लोग खासे परेशान हैं. जिसका नतीजा है कि लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. लोगों का गुस्सा और प्रदर्शन कम्युनिस्ट पार्टी के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)