चीन में Monkey B से पहली मौत हुई, कितना घातक है वायरस?

Monkey B Virus सबसे पहली बार 1932 में आइसोलेट किया गया था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Monkey B Virus सबसे पहली बार 1932 में आइसोलेट किया गया था</p></div>
i

Monkey B Virus सबसे पहली बार 1932 में आइसोलेट किया गया था

(Photo: Reuters)

advertisement

कोरोनावायरस (coronavirus) संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है. चीन के वुहान से शुरू हुए कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन आ गई है लेकिन नए वैरिएंट्स चिंता का सबब बने हुए हैं. इसी बीच चीन में मंकी बी वायरस (Monkey B Virus) की पहली मानव संक्रमण मौत की पुष्टि हुई है. जिस वेटरनरी डॉक्टर की मौत हुई है, वो चीन के पहले मंकी बी (BV) मानव संक्रमण केस थे.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, 53 साल के वेटरनरी डॉक्टर ने मार्च की शुरुआत में दो मृत बंदरों की चीरफाड़ की थी. डॉक्टर एक ऐसे इंस्टीट्यूट के लिए काम कर रहे थे, जो नॉन-ह्यूमन प्राइमेट पर रिसर्च कर रहा था.

डॉक्टर में मितली और उल्टी जैसे लक्षण देखे गए थे. हालांकि, उनके परिजनों में कोई लक्षण नहीं हैं और वो कथित रूप से सुरक्षित हैं.

खबरों के मुताबिक वेटरनरी डॉक्टर ने कई अस्पतालों में इलाज कराया था और 27 मई को उनकी मौत हुई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BV संक्रमण का पहला केस

ग्लोबल टाइम्स में कहा गया कि ये चीन में BV का पहला घातक और क्लिनिकली रिकॉर्ड हुआ संक्रमण है. रिसर्चर्स ने अप्रैल में डॉक्टर का सेरिब्रोस्पाइनल फ्लुइड इकट्ठा किया था और उन्हें BV संक्रमित पाया था. उनके करीबी लोगों का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया था.

चीनी अखबार में कहा गया कि मंकी बी वायरस सबसे पहली बार 1932 में आइसोलेट किया गया था. ये एक अल्फाहर्पीजवायरस है. ये सीधे संपर्क और शारीरिक स्राव के संपर्क में आने से फैल सकता है और इसकी मृत्यु दर 70-80 फीसदी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT