advertisement
चीन की वार्षिक विधायी बैठकों (China’s ‘Two Sessions’ Explained) के लिए हजारों प्रतिनिधि बीजिंग पहुंच रहे हैं. शनिवार, 4 मार्च से शुरू हो रही इस संसदीय बैठक को "दो सत्र/ टू सेशंस" के रूप में जाना जाता है. पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो, इस बैठक में महत्वपूर्ण नीतियों की घोषणा की गई है.
2023 के भी "टू सेशंस" बैठक में ऐसे ही कुछ अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. इस एक्सप्लेनर में हम आपको इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.
"दो सत्र" या "टू सेशंस" क्या है?
यहां क्या होगा?
इस साल एजेंडे में क्या है या किन फैसलों की उम्मीद की जा रही है?
यह साल अलग क्यों है?
इस वार्षिक संसदीय बैठक को "दो सत्र" इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) और चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC), दोनों अपनी वार्षिक बैठक अलग-अलग, लेकिन एक ही समय में आयोजित करते हैं.
NPC के सदस्यों को चीन की प्रशासनिक इकाइयों, स्वायत्त क्षेत्रों और आर्म्ड फोर्सेज द्वारा चुना जाता है. वे पांच साल के लिए इस पद पर बैठते हैं.
लगभग दो सप्ताह चलने वाले इस बैठक में शामिल होने के लिए हजारों प्रतिनिधि बीजिंग आएंगे और यहां नए कानून पर मुहर लगाएंगे, सरकार के तमाम पदों पर अगर कोई परिवर्तन होना हो तो उसे पारित करेंगे. इसके अलावा सरकारी बजट भी पास किया जायेगा.
कोरोना काल के बाद यह पहला ऐसा "दो सत्र" बैठक होगा जो कोरोना से नहीं होगा. 2020 में यह बैठक कई महीनों के विलंब में बाद आयोजित हुआ, जबकि 2021 और 2022 की बैठकें दो के बजाय केवल एक सप्ताह चलीं.
14वें एनपीसी के दौरान चीनी राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगने की उम्मीद है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में ही पार्टी कांग्रेस ने शी जिनपिंग को अन्य दो सबसे महत्वपूर्ण पद- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और सेना के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया था.
पार्टी में दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति और शी जिनपिंग के उत्तराधिकारी माने जाने वाले ली कियांग को चीन के नए प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है.
बैठक के उद्घाटन सत्र/ ओपनिंग सेशन में, सभी प्रतिनिधियों को "सरकारी कार्य रिपोर्ट" प्रस्तुत की जाएगी. यह आने वाले वर्ष के लिए चीन के आर्थिक और नीतिगत लक्ष्य निर्धारित करेगी और इसमें चीन की जीडीपी का पूर्वानुमान शामिल होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined