Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन की धमकी: डोकलाम से पीछे हटे भारत नहीं तो बुरा होगा अंजाम

चीन की धमकी: डोकलाम से पीछे हटे भारत नहीं तो बुरा होगा अंजाम

चीन ने कहा कि वो हर हाल में अपने देश की संप्रभुता की रक्षा करेंगे, चाहे फिर उसका अंजाम जो भी हो.

द क्विंट
दुनिया
Updated:
चीन ने कहा कि अगर भारत डोकलाम में अपनी सेना को पीछे नहीं हटाता है तो चीन अपनी सेना की संख्या को और बढ़ा देगा
i
चीन ने कहा कि अगर भारत डोकलाम में अपनी सेना को पीछे नहीं हटाता है तो चीन अपनी सेना की संख्या को और बढ़ा देगा
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सिक्किम में डोकलाम को लेकर चीन ने एक बार फिर भारत को युद्ध की धमकी दी है. चीन की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर भारत डोकलाम में अपनी सेना को पीछे नहीं हटाता है तो चीन अपनी सेना की संख्या को और बढ़ा देगा. उनका कहना है कि वो हर हाल में अपने देश की संप्रभुता की रक्षा करेंगे, चाहे फिर उसका अंजाम जो भी हो.

चीनी सेना का 90 साल का इतिहास हमारी क्षमता को साबित करता है. पहाड़ को हिलाना तो मुमकिन है, पर चीन की सेना को नहीं. भारत किसी भ्रम में न रहे. हम हर कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे.
वू कियान, प्रवक्ता, चीनी सेना

भारत पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाते हुए वू कियान ने कहा

भारत का चीन के इलाके में घुसना अंतरराष्ट्रीय सीमा का एक गंभीर उल्लंघन है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि हम भारत से आग्रह करते हैं कि वो अपने सैनिकों को वापस बुलाए, ये समस्या को निपटने की पहली शर्त है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन का डोकलाम पठार पर सड़क बना देना उसके सैनिकों को सिलीगुड़ी कॉरिडोर के और करीब पहुंचा देगा. चीन ये नहीं मानता है कि डोकलाम पठार का 'डोका ला' इलाका 'ट्राइजंक्शन' है. चीन 'डोका ला' इलाके को अपना हिस्सा मानता है और भूटान अपना.

इस सड़क का मकसद है 'ट्राइजंक्शन' को हमेशा के लिए शिफ्ट कर देना. सड़क बनने के साथ ही चीन का डोका ला पर दावा और मजबूत हो जाएगा. ऐसे में चीन एक तरह से भूटान के कुछ इलाकों पर कब्जा हासिल कर लेगा.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jul 2017,12:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT