ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पूंजीवादी’ चीन को क्यों महंगा पड़ेगा भारत से युद्ध, ये रही वजह

ये तमाम कारोबारी वजहें हैं जिसके कारण चीन भारत के साथ युद्ध नहीं करना चाहेगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिक्किम सेक्टर में चल रहा भारत-चीन विवाद हर रोज बढ़ता दिख रहा है. दोनों देशों के कुछ डिफेंस एक्सपर्ट ये मानते हैं कि इस तरह के टकराव से युद्ध के हालात भी पनप सकते हैं. ऐसे में क्या सच में चीन, भारत से युद्ध करना चाहेगा?

एक ऐसा देश जो साम्यवाद से बढ़कर राज्य समर्थित पूंजीवाद की ओर बढ़ चुका है और जहां कारोबार की अहमियत किसी भी दूसरे चीज से ज्यादा है वो भारत जैसे विशाल 'बाजार' को खो देना चाहेगा ?

इस बात का जवाब चीन और भारत के बीच कारोबार से समझा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में निवेश के लिए चीन की ‘भूख’

पिछले कुछ सालों में चीन भारत में सबसे बड़े कारोबारी साझेदार के तौर पर उभरा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के मामले में साल 2011 में चीन जहां 35वें स्थान पर था, वहीं अब वो 17वें स्थान पर आ गया है. साल 2011 में भारत में कुल चीनी निवेश 102 मिलियन डॉलर था.

पिछले साल 1 बिलियन डॉलर का चीनी एफडीआई का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. मार्केट एनालिस्ट इस आंकड़े को 2 बिलियन डॉलर से भी अधिक का आंकते है.

कुल द्विपक्षीय कारोबार-

वहीं साल 2016 में भारत चीन के बीच कुल 70.08 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ था. इसमें से करीब 61 बिलियन डॉलर के चीनी सामानों को भारत ने आयात किया था.

ऐसा भी नहीं है कि लगातार बढ़ते चीनी निवेश के दौरान भारत-चीन के रिश्ते बहुत अच्छे रहे हों, सीमा विवाद, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को लेकर दोनों देशों में तनातनी रही लेकिन तब भी चीनी FDI में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इससे जाहिर है कि चीन भी भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देख रहा है. सीधे युद्ध के मैदान में उतरकर वो इस बाजार को खोना नहीं चाहेगा.

सस्ते श्रम की चीन को तलाश

इंडिया स्पेंड में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और एवलोन कंसल्टिंग ने 2015-16 में अपनी संयुक्त रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि चीन में श्रम लागत भारत के मुकाबले 1.5 से तीन गुणा अधिक है.

रिपोर्ट के मुताबिक कई हल्के इंजीनियरिंग संबंधी उद्योगों में चीन भारत के ‘मुकाबले पिछड़’ रहा है, ऐसे में उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के कारण भी चीनी निवेशक भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

कई चीनी कंपनियां अधर में पड़ जाएंगी

भारत-चीन के बीच संभावित अटकलों का सबसे बड़ा खामियाजा भारत में पैर पसार रही चीनी कंपनियों को उठाना पड़ सकता है.

श्याओमी, वीवो, ओपो जैसी मोबाइल कंपनियों को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. फरवरी 2017 की चीनी मीडिया रिपोर्ट ‘राइज एंड क्यूएस्टिस्ट’ के मुताबिक चीन की 7 स्मार्टफोन कंपनियां भारत में या तो कारखाने शुरू कर चुकी हैं या शुरू करने की योजना बना रही हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में मोबाइल (हैंडसेट) सेक्टर में 51.4 फीसदी मार्केट शेयर चीनी कंपनियों का है.

चीनी कंपनियों की ग्रोथ इस दौरान करीब 142 फीसदी रही है. चीन की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी जियामी भारत में अपने नए कारखाने में हर सेकेंड एक फोन का निर्माण करती है.

ऐसे में चीनी मोबाइल कंपनियों का बढ़ते मार्केट पर ये संभावित युद्ध ग्रहण बन सकता है. ऐसा चीन कभी नहीं चाहेगा.

सिर्फ इतना ही नहीं डिजिटल इंडिया मुहिम और नोटबंदी के दौरान तेजी से उभरी भारतीय की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम का 40 फीसदी का स्वामित्व चीनी ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा और सहयोगी कंपनियों का है और कथित तौर पर अलीबाबा अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 62 फीसदी कर रही है. ये तमाम कारोबारी वजहें हैं जिसके कारण चीन भारत के साथ युद्ध नहीं करना चाहेगा.

(डेटा सोर्स: इंडिया स्पेंड)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×