advertisement
इजरायल में नियुक्त चीनी राजदूत डू वेई की संदिग्ध हालत मौत हो गई है. बीबीसी ने इजरायली मीडिया के हवाले से कहा है कि 17 मई को राजधानी तेल अवीव के हर्टजालिया स्थित अपार्टमेंट में डू वेई को मृत पाया गया. वेई की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस बारे में इजारयल में चीनी दूतावास ने कोई भी जानकारी देने से मना किया है.
डू वेई इसी साल फरवरी में इजरायल में चीनी राजदूत के तौर पर नियुक्त किए गए थे. इजरायल से पहले उन्होंने यूक्रेन में चीन के दूत के रूप में काम किया था. डू वेई के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है. मौत के समय उनका परिवार इजरायल में नहीं था.
वेई की संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद इजरायल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है. 58 साल के वेई का मृत शरीर उनके बेड पर ही मिला.
बता दें कि, इजरायल में तीसरी बार चुनाव् जीतकर और डेढ़ साल तक कार्यवाहक पीएम के रूप में सरकार चलाने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने 17 मई को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)