Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत के साथ बॉर्डर का नहीं हुआ सीमांकन, हमेशा रहेंगी समस्याएं: चीन

भारत के साथ बॉर्डर का नहीं हुआ सीमांकन, हमेशा रहेंगी समस्याएं: चीन

चीन ने कहा- हम बातचीत के जरिए समस्याओं को मैनेज करने के लिए तैयार हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(Photo: iStock / Altered by Arnica Kala / The Quint)

advertisement

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर लद्दाख क्षेत्र में जारी गतिरोध के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को प्रबंधित और नियंत्रित करने की जरूरत है.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यी ने कहा कि चीन बातचीत के जरिए भारत के साथ मतभेदों का समाधान निकालने के लिए भी तैयार है. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में दोनों देशों के बीच की समस्याओं को "उपयुक्त जगहों" पर रखा जाना चाहिए. उन्होंने सोमवार को फ्रांस के पेरिस में फ्रेंच इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में ये बातें कहीं.

यी ने कहा, ‘’चीन-भारत संबंधों ने हाल ही में सभी पक्षों का ध्यान आकर्षित किया है. मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि चीन हमेशा से ही चीनी-भारतीय सीमा क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम स्थिति को जटिल बनाने और इसे विस्तार देने की पहल नहीं करेंगे. बेशक, हमें अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा भी दृढ़ता से करनी चाहिए.’’

चीनी विदेश मंत्री ने कहा, ''चीन और भारत के बीच सीमा का सीमांकन नहीं किया गया है, इसलिए इस तरह की समस्याएं हमेशा रहेंगी. हम भारतीय पक्ष के साथ बातचीत के जरिए समस्याओं को मैनेज करने के लिए तैयार हैं.''

हालांकि, चीनी विदेश मंत्री ने जो बातें कही हैं, सीमा पर चीन का रुख उनसे बिल्कुल अलग दिख रहा है. लंबे वक्त से चल रहे गतिरोध और लगातार बातचीत के बीच चीनी सैनिकों ने हाल ही में लद्दाख क्षेत्र में यथास्थिति बदलने की कोशिश की. इस बारे में भारतीय सेना ने 31 अगस्त को बताया कि भारतीय जवानों ने पैंगोंग सो क्षेत्र में 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात यथास्थिति बदलने के चीनी सेना के अभियान को नाकाम कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Sep 2020,11:19 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT