Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाइडेन के आने से रिश्तों में सुधार का भ्रम छोड़ दें- चीनी एडवाइजर

बाइडेन के आने से रिश्तों में सुधार का भ्रम छोड़ दें- चीनी एडवाइजर

चीनी सरकार के एडवाइजर ने कहा- एक डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट युद्ध शुरू कर सकता है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
चीनी सरकार के एडवाइजर ने कहा-  एक डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट युद्ध शुरू कर सकता है
i
चीनी सरकार के एडवाइजर ने कहा- एक डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट युद्ध शुरू कर सकता है
(फोटो: Altered by Quint) 

advertisement

अमेरिकी चुनावों में जो बाइडेन की जीत और डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद चीन में काफी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. चीन के लोगों और कई नेताओं को ये लगता है कि बाइडेन के आने से चीन और अमेरिका के रिश्तों में मिठास आ सकती है, लेकिन उनकी इस गलतफहमी को चीन की ही सरकार के एडवाइजर ने खत्म कर दिया है. एडवाइजर ने कहा है कि चीन को ये भ्रम छोड़ देना चाहिए कि बाइडेन प्रशासन में अमेरिका के साथ रिश्ते खुद ही ठीक हो जाएंगे.

थिंक टैंक एडवांस स्टडीज ऑफ ग्लोबल एंड कंटेपररी चाइना स्टडीज के डीन जेंग यंगनेन ने कहा कि चीन की सरकार को अमेरिका के साथ रिश्तों को ठीक करने के लिए हर मौके का सही इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने आगे कहा,

पुराने अच्छे दिन खत्म हो गए, अमेरिका में कोल्ड वॉर का कहर कई सालों तक रहा और वो रातोंरात खत्म नहीं हो सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युद्ध शुरू कर सकता है डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट

जेंग यंगनेन को हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की रणनीति को लेकर सलाहकार के तौर पर चुना था. जेंग ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर कहा कि वो राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद चीन के साथ रिश्तों को सुधारने की कोशिश नहीं करेंगे, क्योंकि इससे अमेरिका के लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हैं. उन्होने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि बाइडेन इसे लेकर कुछ भी कर सकते हैं.

लेकिन चीनी सरकार के एडवाइजर ने ये भी कहा कि अगर बाइडेन ऐसे घरेलू मुद्दों को नहीं सुलझा पाते हैं तो वो एक काफी कमजोर राष्ट्रपति कहलाएंगे. उन्होंने कहा-

अगर हम कहते हैं कि ट्रंप डेमोक्रेसी और फ्रीडम को प्रमोट करने में दिलचस्पी नहीं रखते थे, तो बाइडेन इसके ठीक उलट हैं. ट्रंप युद्ध में दिलचस्पी नहीं रखते, लेकिन एक डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट युद्ध शुरू कर सकता है.

चीन और अमेरिका के रिश्ते

बता दें कि अमेरिका और चीन के रिश्ते पिछले कुछ समय से लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना महामारी को लेकर अमेरिका ने चीन पर कई आरोप लगाए और खुलकर सभी देशों से उसका विरोध करने को कहा. इसके अलावा ट्रेड को लेकर भी कई प्रतिबंध लगाए गए. अमेरिका ने चीन और हॉन्ग-कॉन्ग में मानवाधिकार उल्लंघन पर भी खुलकर बयान दिए हैं. इसीलिए अब चीन को उम्मीद है कि बाइडेन प्रशासन में कुछ बदलाव दिखेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT