advertisement
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) तिब्बत की अघोषित यात्रा पर है. इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत (आईसीटी) ने चीनी सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो क्लिप में दिखाया कि शी जिनपिंग निंगत्री शहर में लोगों को संबोधित करते हुए, ल्हासा के बरखोर इलाके में एक दुकान से बाहर निकलते हुए और टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वो दलाई लामा के पारंपरिक शीतकालीन निवास पोटाला पैलेस के सामने 'तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के लिए स्मारक' के पास लोगो को संबोधित कर रहे हैं.यह स्पस्ट नहीं है कि दौरा पूरा हुआ है या नहीं.
आईसीटी ने कहा, "चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तिब्बत यात्रा इस बात का संकेत है कि चीनी नीतिगत विचारों में तिब्बत का कितना ऊंचा स्थान है, यह देखते हुए कि यह यात्रा तिब्बत की 'शांतिपूर्ण मुक्ति' के झूठे दावे की 70वीं वर्षगांठ से जुड़ी है"
शी जिनपिंग ने निंगत्री में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले, जब वह 17 सूत्री समझौते की 60वीं वर्षगांठ को चिह्न्ति करने के लिए चीनी सरकार के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में आए थे, तो वह पहले ल्हासा गए थे.लेकिन इस बार, उन्होंने कहा, वह पहले निंगत्री में लोगों से मिलने आए, और उनसे कहा कि एक भी जातीय समूह को पूरी तरह से आधुनिक समाजवादी चीन बनाने के प्रयासों में पीछे नहीं रहना चाहिए.
शी जिनपिंग ने कहा कि जनता को चीन के कायाकल्प और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अगले 100 वर्षों के लिए काम करना चाहिए.
राष्ट्रपति को ल्हासा में पोटाला पैलेस के सामने एक सभा को संबोधित करते हुए भी देखा गया , जहां उन्होंने कहा कि "जब तक हम कम्युनिस्ट पार्टी का अनुसरण करते हैं और जब तक हम चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद के मार्ग पर चलते हैं, हम निश्चित रूप से योजना के अनुसार चीनी राष्ट्र का महान कायाकल्प महसूस करेंगे"
तीन अलग-अलग स्रोतों ने आईसीटी को बताया कि ल्हासा में उनके परिचितों ने पिछले कई दिनों में असामान्य गतिविधियों और उनके आंदोलन की निगरानी की सूचना दी, जो एक महत्वपूर्ण नेता की यात्रा का संकेत देता है.
हालांकि शी की कहीं भी यात्रा के लिए भारी सुरक्षा की उम्मीद होती है. यह असामान्य है कि चीनी राज्य मीडिया ने भी उनके निंगत्री और ल्हासा की यात्रा के बारे में रिपोर्ट नहीं की, जबकि उनके आगमन के दो दिन पहले ही हो चुके हों.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)