advertisement
गुरुवार, 1 जुलाई को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) को स्थापित हुए 100 साल होने वाले हैं, लेकिन इसका जश्न मनना चीन में 28 जून से ही शुरू हो गया. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने बीजिंग के बर्ड्स नेस्ट नेशनल स्टेडियम में 100 वर्ष पूरे होने की खुशी में आधिकारिक समारोह की शुरुआत करते हुए 29 पार्टी मेंबरों को 'पार्टी में उत्कृष्ट योगदान' के लिए पुरस्कृत किया. जब चीन कम्युनिस्ट पार्टी के सौ साल होने का जश्न मना रहा है तो ये सवाल जरूर उठता है कि पार्टी के शासनकाल में चीन ने क्या खोया और क्य पाया?
1917 के रूसी क्रांति से प्रभावित होकर जुलाई 1921 में मार्क्सवाद-लेनिनवाद के सिद्धांत पर आधारित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी(CPC) की स्थापना हुई(पहली सामुहिक बैठक). उस समय चीन के एक हिस्से पर राष्ट्रवादी पार्टी,कुओमितांग का शासन था तो दूसरे हिस्से पर डॉ. सनयात सेन के नेतृत्व में CPC का.
1923 में डॉ.सेन ने रूसी कम्युनिस्ट सरकार के साथ संधि कर गणतांत्रिक सरकार बनाने का प्रयास किया लेकिन 1925 में उनकी मृत्यु हो जाने के कारण यह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. कम्युनिस्ट पार्टी और इसके प्रतिद्वंदी कुओमितांग के बीच तनाव गृह युद्ध में बदल गया जिसमें 1949 में कम्युनिस्टों की जीत हुई.
चाहे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को स्थापित हुए 100 साल हो गए हो या माओ के नेतृत्व में कम्युनिस्ट सरकार को स्थापित हुए 72 साल, लेकिन चीन का आर्थिक एवं ग्लोबल पावर के रूप में उभार पिछले 40 सालों में ही हुआ है. 1978 में चीन ने मार्केट रिफॉर्म को अपनाया था.
आज से 40 साल पहले चीन का प्रति व्यक्ति आय 'सब-सहारा अफ्रीकी देशों' के मुकाबले एक-तिहाई से भी कम था.लेकिन वर्तमान में चीन अमेरिका के बाद दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. नॉमिनल बेसिस पर अमेरिका की अर्थव्यवस्था चीन से 6 ट्रिलियन डॉलर ज्यादा है लेकिन 'परचेजिंग पावर पैरिटी'(PPP) के आधार पर चीन ने 2017 में ही अमेरिका को पीछे छोड़ दिया था.
चीन आज दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस है.चीन पिछले 11 वर्षों से दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता देश है. 2019 में चीन ने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का लगभग 28.7% उत्पादित किया था.यह अमेरिका से 10% से भी अधिक है.चीन ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर द्वारा 2019 में 4 ट्रिलियन डॉलर मूल्य का उत्पादन किया था. अगर भारत से तुलना करें तो भारत ने 2019 में विश्व के मात्र 3.1% उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग किया था.
BAV ग्रुप और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया द्वारा की गई स्टडी '2021 बेस्ट कंट्री रैंक' के मुताबिक चीन रूस को पछाड़ते हुए आज विश्व का दूसरा सबसे शक्तिशाली देश है.2019 में चीनी वित्त मंत्रालय के अनुसार आधिकारिक तौर पर उसने मिलिट्री बजट के लिए 177 बिलियन डॉलर का आवंटन किया था .
हर कीमत पर राजनीतिक स्थिरता बनाए रखना
जमीनी स्तर पर, बॉटम-अप्स सुधारों पर ध्यान केंद्रित करना ( फाइनेंस सेक्टर के बजाय कृषि क्षेत्र में सुधार से शुरुआत)
ग्रामीण उद्योग के विकास के लिए नयी तकनीक का इंतजार नहीं किया,मौजूदा तकनीक की सहायता से ही उसको बढ़ावा
मशीनरी के आदान-प्रदान के लिए केवल प्राकृतिक संसाधनों के बजाय विनिर्मित वस्तुओं का प्रयोग करना
बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भारी सरकारी सहायता प्रदान करना
एक साथ ज्यादा निजीकरण करने की जगह सरकारी और निजी स्वामित्व की दोहरी प्रणाली का पालन करना
उद्योगों को उपभोक्ता वस्तु से भारी उद्योग ,श्रम से पूंजी प्रधान ,मैन्युफैक्चरिंग से वित्तीय पूंजीवाद और 'उच्च बजट वाले राज्य' से 'उपभोक्ता कल्याणकारी राज्य 'की ओर बढ़ाना.
चीन के राष्ट्रीय बैंक- पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना- वहां की मुद्रा युआन के मूल्य पर कड़ा नियंत्रण रखता है. वह अमेरिकी निर्यात की कीमतों को मैनेज करने के लिए ऐसा करता है. इससे अमेरिका में उत्पादित वस्तुओं की कीमत की तुलना में चीनी वस्तुओं की कीमत कम होती है. चीन अपने विनिमय दर का प्रबंधन करके इस असमानता का फायदा उठाता रहा है.
Fv
2015 में वाइल्ड लाइफ फेडरेशन(WWF) की 'लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट' के मुताबिक 1970 से 2015 के बीच चीन में मौजूद टेरेस्ट्रियल वर्टेब्रेट ( स्थलीय केशेरुक) की संख्या आधे से कम रह गई थी जबकि चीन का इकोलॉजिकल फुटप्रिंट दुगुने से भी ज्यादा हो गया. मानव गतिविधियों और विकास के साथ ही पशु-पक्षियों और पेड़-पौधों के हैबिटेट (पर्यावास) की हानि और प्रकृति का क्षरण हुआ है. इससे जैव-विविधता पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ा.
चीन पर अपने आर्थिक विकास के लिए अल्पसंख्यकों एवं आम नागरिकों के मानवाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है. कुछ 'रिहा' हुए उइगर बंदियों के अनुसार शिंजियांग के अंदर और बाहर कारखानों और खेतों में काम करने के लिए उन्हें मजबूर किया जाता था. जबकि दूसरी तरफ चीनी अधिकारी इसे 'गरीबी उन्मूलन' प्रयास के रूप में वर्णित करते हैं.
फरवरी 2021 में एक ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक ने 32 ग्लोबल ब्रांडों की एक सूची जारी कि जो चीन के ऐसे कारखानों से प्रोडक्ट प्राप्त करते हैं जहां शिनजियांग प्रांत के श्रमिकों का उपयोग जबरन श्रम के रूप में होता है.
चीन के आर्थिक विकास के समक्ष सबसे बड़ी समस्या उसकी तेजी से उम्रदराज होती जनसंख्या है. कठोर चाइल्ड पॉलिसी के कारण चीन में वर्किंग पापुलेशन की संख्या कम हो गई है जिसके बाद मजबूरन उसे नागरिकों को 3 बच्चे पैदा करने की मंजूरी देनी पड़ी.
इसके अलावा भारत जैसे पड़ोसी राष्ट्र से सैन्य संघर्ष, दक्षिणी चीन सागर में बढ़ते तनाव और अमेरिका जैसी महाशक्ति से आर्थिक एवं सामरिक, दोनों मोर्चे पर चीन की बढ़ती लड़ाई उसके लिए चुनौती बन सकती है. एक साथ इतने मोर्चों पर संघर्ष ना केवल आर्थिक संसाधनों के लिए प्रतिकूल है बल्कि उसके 'सॉफ्ट पावर' पर भी प्रभाव डाल सकता है.
करोना के कारण भी चीन को वैश्विक स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका सहित यूरोप के कई देशों ने चीन द्वारा लैब में कोरोनावायरस तैयार करने के आरोप की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा विश्व में सबसे तेज ग्रोथ रेट के बावजूद कोरोना के कारण खुद चीन को भी आर्थिक मोर्चे पर कठिनाई का सामना करना पड़ा है.
माओत्से तुंग ने 1949 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) के गठन की घोषणा की और CPC के सबसे बड़े नेता बन गए. देंग शियाओपिंग जैसे बाद के नेताओं ने एक-व्यक्ति के शासन को समाप्त करने और निर्णयों में आम सहमति की अवधारणा लाने के लिए कदम उठाए,जैसे अधिकतम 2 कार्यकाल (5-5 साल का) की सीमा लागू करना.
जहां पार्टी कम्युनिस्ट होने का दावा करती है वहीं उसकी भावना के विपरीत 'उग्र राष्ट्रवाद' को राजनीतिक तथा सामरिक टूल के रूप में प्रयोग भी करती है. वामपंथ की अवधारणा जहां कमजोरों (मजदूरों-श्रमिकों) को शोषण से बचाने के लिए तैयार की गई थी, वहीं चीन से मानवाधिकारों के उल्लंघन की खबरें आये दिन आती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)