मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cluster Bombs क्या हैं? रूस की आलोचना कर रहा US खुद इसे यूक्रेन क्यों भेज रहा?

Cluster Bombs क्या हैं? रूस की आलोचना कर रहा US खुद इसे यूक्रेन क्यों भेज रहा?

अमेरिका के कई सहयोगी देशों ने यूक्रेन को Cluster Bombs की आपूर्ति करने के फैसले का विरोध किया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष</p></div>
i

अमेरिका रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष

(फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट)

advertisement

Cluster Bombs Explained: अमेरिका के कई सहयोगी देशों ने यूक्रेन को क्लस्टर बमों की आपूर्ति करने के वाशिंगटन के फैसले पर बेचैनी व्यक्त की है. शुक्रवार, 7 जुलाई को अमेरिका ने पुष्टि की कि वह यूक्रेन को विवादास्पद हथियार भेज रहा है, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे 'बहुत कठिन निर्णय' बताया. जवाब में, यूके, कनाडा, न्यूजीलैंड और स्पेन, सभी ने कहा कि वे हथियारों के इस्तेमाल के विरोध में हैं.

आइये इस एक्सप्लेनर में हम आपको बताते हैं कि क्लस्टर बम हैं क्या? यह विवादस्पद क्यों है?

क्लस्टर बम क्या हैं?

क्लस्टर बम एक प्रकार का हथियार होता है जो कई छोटे-छोटे बमों का एक बड़ा रूप है. जिसमें रॉकेट, मिसाइल या तोपों के जरिये किसी क्षेत्र में बड़ी तादाद में छोटे-छोटे बम फैला दिए जाते हैं. ये बीच आसमान में फैलाए जाते हैं. जब क्लस्टर बम उड़ान भरता है, तो वह अपने निचले भाग से सब-म्यूनिशन को छोड़ देता है, जिससे इसके एक साथ कई हथियार बिखर जाते हैं और वे विभिन्न स्थानों पर हमला कर सकते हैं. यह एक बड़े क्षेत्र को एक साथ आक्रमण करने की क्षमता प्रदान करता है. बड़ी संख्या में एक साथ टारगेट पर बम गिरने से सामने वालों को बड़ा नुकसान होता है.

अमेरिका क्लस्टर बम यूक्रेन क्यों भेज रहा है?

यूक्रेन की सेनाओं के पास गोले-बारूदों की बेहद कमी है, इसका मुख्य कारण यह है कि, रूसियों की तरह, वे अपने हत्यारों को असाधारण रूप से हाई रेट पर उपयोग करते हैं और यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगी उन्हें उस गति से नए हथियार नहीं दे सकते हैं, जिसकी उन्हें आवश्यकता है.

पर्याप्त गोला-बारूद के अभाव में, यूक्रेन ने अमेरिका से रूसी पैदल सेना को निशाना बनाने के लिए क्लस्टर हथियारों की आपूर्ति को फिर से स्टॉक करने के लिए कहा है. इसे स्वीकार करना वाशिंगटन के लिए एक आसान निर्णय नहीं रहा है, और कई डेमोक्रेट और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसका पुरजोर विरोध किया है. यह बहस कम से कम छह महीने से चल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्लस्टर बम को क्यों बैन किया गया है?

क्लस्टर बम (Cluster Bomb) को वैश्विक तरीके से बैन करने का प्रयास उसके मानवीय, पर्यावरणीय और नैतिक दुष्प्रभावों के कारण किया गया है. क्लस्टर बम एक प्रकार का शस्त्र है जिसमें छोटे-छोटे बम समूह होते हैं, जिन्हें एक ही रॉकेट या अन्य युद्ध साधन से छोड़ा जाता है. जब ये बम ऊंचाई से गिरते हैं, तो उनमें से छोटे-छोटे बम निकलकर बहुत बड़े क्षेत्र को प्रभावित करते हैं.

इस बम से बच्चों को विशेष रूप से चोट लगने का खतरा होता है क्योंकि बम किसी आवासीय या खेत क्षेत्र में छोड़े गए एक छोटे खिलौने के समान हो सकते हैं और अक्सर बच्चे इसे जिज्ञासावश उठा लेते हैं.

यूके, फ्रांस और जर्मनी सहित 100 से अधिक देशों ने एक अंतरराष्ट्रीय संधि- the Convention on Cluster Munitions- पर हस्ताक्षर किए हैं, जो नागरिक आबादी पर अंधाधुंध प्रभाव के कारण इन हथियारों के उपयोग या भंडारण को प्रतिबंधित करता है.

अब भी क्लस्टर बम का उपयोग कौन-कौन से देश करते हैं?

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से रूस और यूक्रेन दोनों क्लस्टर हथियारों का उपयोग कर रहे हैं. दोनों ने उन पर प्रतिबंध लगाने वाली संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. ठीक ऐसे ही अमेरिका ने भी संधि को मंजूरी नहीं दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT