Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना: US फोक सिंगर जो डिफी की मौत, जॉन प्राइन की हालत गंभीर

कोरोना: US फोक सिंगर जो डिफी की मौत, जॉन प्राइन की हालत गंभीर

पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से US में 345 लोगों की मौत हो गई हैं और करीब 18,000 लोग इसकी चपेट में आए गए हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से US में 345 लोगों की मौत हो गई हैं और करीब 18,000 लोग इसकी चपेट में आए गए हैं.
i
पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से US में 345 लोगों की मौत हो गई हैं और करीब 18,000 लोग इसकी चपेट में आए गए हैं.
null

advertisement

ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी फोक सिंगर जो डिफी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. वह 61 साल के थे. वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी सिंगर जॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है.

डिफी के निधन की खबर उनके फेसबुक पेज पर की गई जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण उनकी मौत हो गई है. दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं.

डिफी एक मशहूर फोक सिंगर थे और 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे.

वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी सिंगर जॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है. प्राइन के परिवार ने उनके ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में कहा,

“कोविड-19 के लक्षण अचानक नजर आने के बाद, जॉन को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खबर के मुताबिक शनिवार शाम से उनका इंटेंसिव ट्रीटमेंट जारी है लेकिन उनकी हालत गंभीर है. सफल गीतकार 73 साल के प्राइन को जनवरी में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इससे पहले प्राइन की गले और फेफड़ों के कैंसर के लिए उनकी सर्जरी भी हो चुकी है.

worldometers.info की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी से अमेरिका में करीब 142,178 लोग संक्रमित हो गए हैं. ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के डायरेक्टर एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से 345 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 18,000 लोग इसकी चपेट में आए गए हैं.

यह भी पढ़ें: US में कोविड-19 से 1 से 2 लाख लोगों की मौत हो सकती हैं: एक्सपर्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,10:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT