ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या US में कोविड-19 से 1 से 2 लाख लोगों की हो सकती है मौत?

एक्सपर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के टॉप एक्सपर्ट ने रविवार को भयावह आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

worldometers.info की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी से देश में करीब 142,178 लोग संक्रमित हो गए हैं. ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के डायरेक्टर एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी. उन्होंने कहा,

‘‘हम जो आज देख रहे हैं, उसके मद्देनजर कोरोना वायरस से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती हैं. हम संक्रमण के दसियों लाख मामले देखेंगे.’’

‘जॉन्स हॉप्किन्स कोरोना वायरस संसाधन केंद्र’ के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस 1,24,763 से लोग संक्रमित हैं और 2,484 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरी दुनिया में फैली इस बीमारी से लगभग 722,196 संक्रमित हैं और 33,976 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण महज 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को यह आंकड़े प्रकाशित किए. इससे पहले, एक दिन में 453 मौत हुई थी और यह आंकड़ा रविवार को और बढ़ गया.

अमेरिका में कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू बंद के चलते अपने परिजनों के साथ घरों में रह रहे लाखों बच्चों को राष्ट्रपति ट्रंप ने आराम से बैठने, अच्छे से व्यवहार करने, हाथ धोते रहने और उनके देश पर गर्व करने की सलाह दी थी.

ट्रंप ने गाड़ी छोड़ वेंटिलेटर बनाने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों जनरल मोटर्स और फोर्ड से अब गाड़ियों की जगह वेंटिलेटर मशीनें तैयार करने को कहा है.

ट्रंप ने 2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की बिगड़ रही अर्थव्यवस्था को दोखते हुए 2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है.

कुल कन्फर्म केस के मामले में अमेरिका, चीन और इटली को पीछे छोड़कर सबसे ऊपर आ गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना:ट्रंप की बच्चों को सलाह- आराम से बैठें,अमेरिका पर गर्व करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×