Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना का कोहराम : इन देशों ने बनाए लॉकडाउन के अजब-गजब नियम

कोरोना का कोहराम : इन देशों ने बनाए लॉकडाउन के अजब-गजब नियम

लॉकडाउन के अजीब नियम, सर्बिया में डॉग वॉक आवर लागू तो तुर्केमेनिस्तान में कोरोना शब्द पर ही बैन 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
ऑस्ट्रिया ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है
i
ऑस्ट्रिया ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है
( फाइल फोटो : एपी)

advertisement

दुनिया भर में कोरोनावायरस कोहराम मचा रहा है. इस संक्रमण से अपने नागरिकों को बचाने के लिए तमाम देशों ने लॉकडाउन का सहारा लिया है. इसके लिए नियम बनाए गए हैं. कुछ देशों के नियम अजीब लग सकते हैं लेकिन लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए इन्हें सख्ती से लागू किया जा रहा है. आइए देखते हैं कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कहां क्या रूल बने हैं.

सर्बिया

सड़कों पर भीड़ न हो इसलिए सर्बिया में 'डॉग-वॉकिंग आवर' लागू किया गया था. रात आठ बजे से नौ बजे तक का समय कुत्तों को टहलाने के लिए तय किया गया था. लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया तो इसे वापस ले लिया गया. वेटरनरी डॉक्टरों का कहा है कि शाम को कुत्तों को टहलाने से उनकी यूरिन आदि से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि उस वक्त ज्यादा लोग सड़कों पर होते हैं. यहां से संक्रमण घरो में रह रहे लोगों तक जा सकता है.

कोलंबिया

कोलंबिया के कुछ इलाकों में लोगों को उनकी नेशनल आईडी पर लिखे आखिरी डिजिट के आधार पर बाहर निकलने की इजाजत दी गई है. मसलन बैरानकैबरमेजा में रहने वाले जिन नागरिकों की आईडी नंबर 0,4,7 पर खत्म होता है वे सोमवार को खरीदारी के लिए जा सकते हैं. वहीं जिनकी आईडी में 1,5,8 आखिरी संख्या है वे मंगलवार को शॉपिंग करेंगे.

कोलंबिया में लॉकडाउन के नियम आईडी कार्ड पर आधारित(फोटो : रॉयटर्स)

पनामा

इस मध्य अमेरिकी देश में सप्ताह में कुछ दिनों बाहर निकलने के नियम जेंडर पर आधारित है. यानी सप्ताह के कुछ दिन महिलाओं को निकलने की अनुमति है तो कुछ दिन पुरुषों को. महिलाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए घर से बाहर निकल सकती हैं. पुरुषों के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार का दिन तय है. जबकि रविवार को किसी के भी बाहर निकलने पर प्रतिबंध है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तुर्कमेनिस्तान

तुर्केमेनिस्तान में कोरोना शब्द पर ही बैन लगा दिया गया है. तुर्कमेनिस्तान क्रॉनिकल के मुताबिक सरकार ने अपने हेल्थ ब्रोशर्स से इस शब्द को ही हटा दिया है. रेडियो अजतलाइक में काम करने वाले पत्रकारों के मुताबिक, देश में जिस भी किसी को कोरोना वायरस के बारे में बात करते या मास्क पहनकर घूमते पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.

मलेशिया

मलेशिया में आंशिक लॉकडाउन है. लेकिन हाल में यहां के महिला मंत्रालय की ओर से जारी एक ऑनलाइन कार्टून में कहा गया था कि महिलाएं मेक-अप करें, सजे-संवरे और पति के साथ नोंक-झोंक न करें. हालांकि सरकार को इस कार्टून के लिए माफी मांगनी पड़ी और इसे वापस ले लिया गया.

मलेशिया में लोगों की स्कैनिंग (फोटो : एपी)

ऑस्ट्रिया

डब्ल्यएचओ का कहना है कि जो लोग स्वस्थ हैं उन्हें मास्क पहनने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन अगर वो किसी की देखभाल कर रहे हैं या फिर उनके सामने कोई बीमार है तो वो मास्क पहन सकते हैं. लेकिन ऑस्ट्रिया ने अपने यहां सुपर मार्केट में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऑस्ट्रिया दुनिया का चौथा देश है जिसने अपने यहां सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT