advertisement
भारत में नोवेल कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 के 27114 नए कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं. भारत में एक दिन में कन्फर्म्ड केस में बढ़ोतरी का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
कन्फर्म्ड केस की संख्या के आधार पर भारत दुनिया में COVID-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. इस मामले में उससे ऊपर अमेरिका और फिर ब्राजील है. चलिए, कुछ आंकड़ों से समझते हैं कि COVID-19 संकट पर इन देशों की तुलना में भारत की क्या स्थिति है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में अब तक COVID-19 के 3184573, जबकि ब्राजील में 1800827 कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं. भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक COVID-19 के 820916 कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से अमेरिका में अब तक 134092, जबकि ब्राजील में 70398 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से अब तक COVID-19 से 22123 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
अमेरिका: 4.3%
ब्राजील: 3.9%
भारत: 2.69%
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया में अब तक नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के 12498460 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस की वजह से दुनियाभर में 560200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)