Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस की चपेट में आकर स्पेनिश फुटबॉल क्लब के कोच की मौत

कोरोनावायरस की चपेट में आकर स्पेनिश फुटबॉल क्लब के कोच की मौत

कोरोनावायरस चीन के बाद सबसे ज्यादा कहर यूरोप पर ढा रहा है. इटली में चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
कोरोनावायरस की चपेट में आकर स्पेनिश फुटबॉल क्लब के कोच की मौत 
i
कोरोनावायरस की चपेट में आकर स्पेनिश फुटबॉल क्लब के कोच की मौत 
(फोटो : ट्विटर)

advertisement

कोरोनावायरस की चपेट में आकर स्पेनिश फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया की मौत हो गई. गार्सिया 21 साल के थे. गार्सिया Atletico Portada Alta की यूथ टीम से 2016 से जुड़े हुए थे. goal.com की खबर के मुताबिक स्पेन और आसपास के इलाके में वह कोरोना के सबसे कम उम्र के शिकार थे.

सिर्फ 21 साल के थे गार्सिया

Atletico Portada Alta ने गार्सिया की मौत पर इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया है. बयान में उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया है. इसमें कहा गया है, ‘’गार्सिया अब हम आपके बिना क्या करें. portada को जब भी जरूरत पड़ी आप हमेशा मौजूद रहे. अब हम लीग में आपके बिना आगे का सफर कैसे तय करेंगे. हम आपको कभी नहीं भूल सकते. आप इतनी जल्दी चले गए.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गार्सिया का निधन रविवार को हुआ. वह COVID-19 टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने इलाज के लिए मलागा के रीजनल हॉस्पिटल में भेजा गया था. हालांकि जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो वह ल्यूकेमिया से भी पीड़ित पाए गए.

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए स्पेन में फुटबॉल के बड़े लीग में खेले जाने वाले मैच अनिश्चितकाल के लिए रोक दिए गए हैं. ब्रिटेन, फ्रांस और इटली में भी फुटबॉल लीग रद्द कर दिए गए हैं. ला लीगा, प्रीमियर लीग, चैंपियन्स लीग और सीरी ए जैसे अहम फुटबॉल प्रतियोगिताओं को तुरंत प्रभाव से रोका गया गया है.

यूरोप में कहर ढा रहा है कोरोना

इस बीच WHO ने शुक्रवार ने कहा कोरोनावायरस का Epicentre अब चीन से बाहर हो चुका है. चीन में नए केस आने की संख्या काफी कम हो गई है. कोरोनावायरस अब यूरोप में तेजी से फैला है. जहां इटली समेत कई देशों में इससे मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. चीन के बाद सबसे ज्यादा लोगों की मौत इटली में हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT