Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना | खुली जगहों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव हो सकता है खतरनाक:WHO

कोरोना | खुली जगहों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव हो सकता है खतरनाक:WHO

वायरस को प्रतिक्रिया देने के तहत सफाई और सतहों को डिस्इन्फैक्ट करने पर एक डॉक्युमेंट में WHO की सलाह

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
कोरोना महामारी के बीच कई जगहों पर हो रहा कीटाणुनाशकों का छिड़काव
i
कोरोना महामारी के बीच कई जगहों पर हो रहा कीटाणुनाशकों का छिड़काव
(फोटो: PTI)

advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सड़कों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव करने से नोवेल कोरोना वायरस का सफाया होने के बजाए इससे एक स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो सकता है.

वायरस को प्रतिक्रिया देने के तहत सफाई और सतहों को डिस्इन्फैक्ट करने पर एक डॉक्युमेंट में डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि छिड़काव करना बेअसर साबित हो सकता है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा है, ''कोरोना वायरस या बाकी रोगजनकों को मारने के लिए बाहरी जगहों, जैसे कि सड़कों या बाजारों, पर छिड़काव या धूमन की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि कीटाणुनाशक गंदगी और मलबे द्वारा निष्क्रिय होता है.''

इसके अलावा उसने कहा, ‘’यहां तक कि ऑर्गेनिक मैटर की अनुपस्थिति में, रोगजनक निष्क्रिय करने को जरूरी संपर्क समय की अवधि के लिए रासायनिक छिड़काव के पर्याप्त रूप से सभी सतहों को कवर करने की संभावना नहीं होती.’’

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि सड़कों और फुटपाथ को COVID-19 के "संक्रमण का कोश" नहीं माना जाता है, ऐसे में कीटाणुनाशकों का छिड़काव "मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक" हो सकता है.

डॉक्युमेंट में यह भी कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में व्यक्ति विशेष पर भी कीटाणुनाशक के छिड़काव की सलाह नहीं दी जाती.

उसने कहा, ''यह शारीरिक और मानसिक रूप से हानिकारक हो सकता है और एक संक्रमित व्यक्ति की ड्रॉपलेट या संपर्क के माध्यम से वायरस फैलाने की क्षमता को कम नहीं करेगा.''

इंडोर एरियाज को लेकर भी डब्ल्यूएचओ ने कहा है, "अगर कीटाणुनाशकों का इस्तेमाल करना है तो एक कपड़े या पोंछे के साथ किया जाना चाहिए जो कीटाणुनाशक में भिगोया गया हो."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 May 2020,08:39 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT