Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या US में कोविड-19 से 1 से 2 लाख लोगों की हो सकती है मौत?

क्या US में कोविड-19 से 1 से 2 लाख लोगों की हो सकती है मौत?

एक्सपर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है

द क्विंट
दुनिया
Updated:
 एक्पर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है.
i
एक्पर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है.
(फाइल फोटोः IANS)

advertisement

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के टॉप एक्सपर्ट ने रविवार को भयावह आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है.

worldometers.info की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी से देश में करीब 142,178 लोग संक्रमित हो गए हैं. ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के डायरेक्टर एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी. उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘‘हम जो आज देख रहे हैं, उसके मद्देनजर कोरोना वायरस से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती हैं. हम संक्रमण के दसियों लाख मामले देखेंगे.’’

‘जॉन्स हॉप्किन्स कोरोना वायरस संसाधन केंद्र’ के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस 1,24,763 से लोग संक्रमित हैं और 2,484 लोगों की मौत हो चुकी है.

पूरी दुनिया में फैली इस बीमारी से लगभग 722,196 संक्रमित हैं और 33,976 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण महज 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को यह आंकड़े प्रकाशित किए. इससे पहले, एक दिन में 453 मौत हुई थी और यह आंकड़ा रविवार को और बढ़ गया.

अमेरिका में कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू बंद के चलते अपने परिजनों के साथ घरों में रह रहे लाखों बच्चों को राष्ट्रपति ट्रंप ने आराम से बैठने, अच्छे से व्यवहार करने, हाथ धोते रहने और उनके देश पर गर्व करने की सलाह दी थी.

ट्रंप ने गाड़ी छोड़ वेंटिलेटर बनाने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों जनरल मोटर्स और फोर्ड से अब गाड़ियों की जगह वेंटिलेटर मशीनें तैयार करने को कहा है.

ट्रंप ने 2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की बिगड़ रही अर्थव्यवस्था को दोखते हुए 2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है.

कुल कन्फर्म केस के मामले में अमेरिका, चीन और इटली को पीछे छोड़कर सबसे ऊपर आ गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना:ट्रंप की बच्चों को सलाह- आराम से बैठें,अमेरिका पर गर्व करें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,09:14 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT