ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना:ट्रंप की बच्चों को सलाह- आराम से बैठें,अमेरिका पर गर्व करें

COVID-19 लॉकडाउन के बीच ट्रंप की बच्चों को सलाह

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू बंद के चलते अपने परिजनों के साथ घरों में रह रहे लाखों बच्चों को राष्ट्रपति ट्रंप ने आराम से बैठने, अच्छे से व्यवहार करने, हाथ धोते रहने और उनके देश पर गर्व करने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोनावायरस वैश्विक महामारी फैलने के साथ दुनिया के तमाम बाकी देशों की तरह अमेरिका के जनजीवन की भी रफ्तार थम गई है. देश में स्कूल बंद हो गए हैं, यात्राओं पर प्रतिबंध है, कर्मचारियों को घर से काम करना पड़ रहा है और तमाम संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

अधिकारियों का मानना है कि तेजी से फैल रही यह महामारी महीनों तक जनजवीन सामान्य नहीं होने देगी. शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि वह घरों में रह रहे लाखों स्कूली बच्चों से क्या कहना चाहेंगे.

ट्रंप ने वाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “मैं कहूंगा कि उन्हें घर में आराम से बैठना चाहिए, अच्छे से व्यवहार करना चाहिए, अपने हाथ धोते रहने चाहिए ....बच्चे अपने माता-पिता के साथ घर में रहें और अपने देश पर गर्व करें.’’

एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि कई बच्चे बोर हो रहे हैं, परेशान हैं, ऑनलाइन थोड़ा-बहुत सीख रहे हैं लेकिन कक्षाओं में रहना ज्यादा बेहतर होता है.

इस पर ट्रंप ने कहा, “मैं कहूंगा कि आप दुनिया के सबसे महान देश के नागरिक हैं और हम पर उसी तरह का हमला हुआ है जैसे 1917 में हुआ था.” उन्होंने कहा, “बहुत साल पहले हम पर हमला हुआ था और हमने जीत हासिल की थी. हम इस बार भी जीतेंगे और उम्मीद है कि इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, लेकिन हमें युद्ध जीतना है.”

राष्ट्रपति ने कहा कि बच्चों को बस आराम से रहना चाहिए और अपने देश पर गर्व महसूस करना चाहिए. उन्होंने कहा, “क्योंकि यह हम उन्हीं के लिए कर रहे हैं. अगर आप सोच कर देखें तो हम यह किसी से भी ज्यादा उनके लिए कर रहे हैं.”

बता दें कि अमेरिका में अब तक नोवेल कोरोनावायरस के 104,200 से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. यह किसी भी देश में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. अमेरिका में अब तक नोवेल कोरोनावायरस से 1,700 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×