ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना के केस 2 लाख के करीब, 24 घंटे में 8171 नए मामले

पिछले कई दिनों से कोरोना के केस में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 8171 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अभी तक देश में संक्रमितों की संख्या 1,98,706 हो गई हैं. वहीं अभी तक 5598 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले तीन दिनों से लगातार 8 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कई दिनों से कोरोना के केस में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो 1 जून को 8392 नए केस सामने आए थे. उसके पहले 31 मई को 8380 नए केस और 193 मौत रिपोर्ट की गईं. वहीं 30 मई को 7,964 मामले सामने आए थे और 265 मौतें हुई थीं.

भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बाद, ये सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने फ्रांस और जर्मनी को भी पीछे छोड़ दिया है.

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले अमेरिका में है. यहां COVID-19 के केस 18 लाख पहुंचने वाले हैं. अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- COVID-19 से सबसे ज्यादा 10 प्रभावित देशों में 7वें नंबर पर भारत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×