advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि देश में अगले दो हफ्ते में कोरोना वायरस के चलते मृत्यु दर सबसे ज्यादा हो सकती है. इस आशंका को देखते हुए उन्होंने सामाजिक दूरी बनाने समेत कोरोना वायरस संबंधी बाकी दिशा-निर्देशों की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किए जाने का ऐलान किया है.
देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए ट्रंप ने अमेरिका के 1 जून तक उबरने के रास्ते पर होने की उम्मीद जताई.
ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपनी दूसरी रोज गार्डन प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “उनका कहना है कि जिन बचाव उपायों को हम लागू कर रहे हैं वे काफी हद तक संक्रमण के नए मामलों और असमय हो रही मौतों की संख्या घटा सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि अमेरिका के लोग यह जानें कि आपके निस्वार्थ और साहसिक प्रयास देश में कई जानें बचा रहे हैं. आप बदलाव ला रहे हैं. अनुमान दर्शाते हैं कि दो हफ्तों में मृत्यु दर चोटी पर पहुंच सकती है.”
बता दें कि अमेरिका में नोवेल कोरोना वायरस की वजह से अब तक 2488 लोगों की जान जा चुकी है. वहां अब तक इस वायरस से संक्रमण के 142,700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. किसी भी देश के हिसाब से यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)