Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना संक्रमित ट्रंप- जल्द लौटूंगा,अब भी अमेरिका को बनाना है महान

कोरोना संक्रमित ट्रंप- जल्द लौटूंगा,अब भी अमेरिका को बनाना है महान

ट्रंप ने वीडियो जारी कर पत्नी मेलानिया ट्रंप की सेहत की जानकारी भी दी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप
i
डोनाल्ड ट्रंप
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

कोरोना से संक्रमित चल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी कर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है. ट्रंप ने उनके लिए दुआएं करने वाले लोगों को धन्यवाद भी दिया है.

ट्रंप ने कहा कि अब उन्हें ज्यादा बेहतर महसूस हो रहा है. लेकिन अगले कुछ दिन उनके लिए "असली परीक्षा" वाले हैं.

बता दें कुछ घंटे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य से जुड़े एक सूत्र ने दावा किया था कि ट्रंप के लक्षण चिंताजनक हैं और उनके लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. यह वीडियो, अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, व्हॉइट हॉउस चीफ ऑफ स्टॉफ मार्क मीडोज के हवाले से आया है.

हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ट्रंप ने मीडोज के स्टेटमेंट के पहले यह वीडियो रिकॉर्ड किया था या बाद में. हालांकि वीडियो को मीडोज के स्टेटमेंट के बाद रिलीज किया गया है.

मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. इसलिए मैं यहां आया. अब मुझे काफी अच्छा लग रहा है. मुझे ठीक करने के लिए हम काफी मेहनत कर रहे हैं. मुझे लगता है कि मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और अपने चुनावी कैंपेन को अच्छे ढंग से पूरा कर पाऊंगा, बिलकुल वैसे ही जैसे हमने इसे शुरू किया था.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

ट्रंप ने बताया कि उन्हें व्हॉइट हॉउस में बंद रहने का विकल्प दिया गया था, वहां वे ओवल ऑफिस में भी नहीं जा सकते थे. इस दौरान उनके लिए सारी स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होतीं. पर ट्रंप का कहना है कि उन्होंने हॉस्पिटल आकर वहां से काम करना ज्यादा बेहतर समझा. क्योंकि उनके पास काम करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं था. बता दें ट्रंप वाल्टर रीड अस्पताल में भर्ती हैं.

ट्रंप ने उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की सेहत की जानकारी भी दी. मेलानिया बेहतर ढंग से बीमारी को हैंडल कर रही हैं. ट्रंप के मुताबिक, उनकी उम्र भी थोड़ी कम है और कोरोना के ट्रेंड को देखते हुए, मेलानिया इससे उबरने के लिए बेहतर कर रही हैं.

पढ़ें ये भी: हाथरस केस: पीड़ित परिवार का नार्को-पॉलिग्राफ, क्या है कानूनी राय

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Oct 2020,08:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT