Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन पर धौंस जमाने वाला खूनखराबा देखेगा: CPC की शताब्दी पर जिनपिंग

चीन पर धौंस जमाने वाला खूनखराबा देखेगा: CPC की शताब्दी पर जिनपिंग

Communist Party of China (CPC) 1 जुलाई को अपना शताब्दी उत्सव मना रही है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Communist Party of China (CPC) आज अपना शताब्दी उत्सव मना रही है</p></div>
i

Communist Party of China (CPC) आज अपना शताब्दी उत्सव मना रही है

(फोटो: Twitter)

advertisement

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) 1 जुलाई को अपना शताब्दी उत्सव मना रही है. इस मौके पर चीन के राष्ट्रपति और CPC के महासचिव शी जिनपिंग ने कहा कि 'चीन पर अब कोई धौंस नहीं जमा सकता और ऐसी कोशिश करने वाला टूटा सिर और खूनखराबा देखेगा.'

राजधानी बीजिंग के सिटी सेंटर पर स्थित तियानानमेन गेट की बालकनी से जिनपिंग ने एक बड़ी भीड़ को संबोधित किया. शी जिनपिंग CPC के संस्थापक माओ जेडोंग के स्टाइल वाली जैकेट पहने नजर आए.

चेयरमैन माओ ने इसी जगह से 1949 में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चीन की स्थापना का ऐलान किया था. शी जिनपिंग ने कहा कि CPC ने चीन को दुनिया में महत्वपूर्ण ओहदा दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, जब जिनपिंग ने पार्टी को चीन का गौरव लौटाने वाली ताकत बताया तो लोगों ने इस बात समर्थन तालियां बजाकर किया. शी ने कहा कि CPC के आने के बाद ही चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"चीनी लोग गौरव और आत्मविश्वास से भरे लोग होते हैं. हमने कभी किसी देश पर धौंस नहीं जमाई, उत्पीड़न या दास नहीं बनाया, न कभी इतिहास में ऐसा हुआ और न कभी भविष्य में ऐसा होगा."
शी जिनपिंग

शी जिनपिंग ने कहा, "वहीं दूसरी तरफ चीनी लोग किसी भी विदेशी ताकत को खुद पर धौंस जमाने, उत्पीड़न करने या खुद को दास बनाने नहीं देंगे. ऐसी कोशिश करने वालों को टूटा सिर और खूनखराबा देखना होगा."

जिनपिंग ने कहा कि चीन ने हॉन्ग कॉन्ग में व्यवस्था कायम की है. साथ ही उन्होंने ताइवान को अपने नियंत्रण में करने का वादा दोहराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT