advertisement
नेपाल में एक रिजॉर्ट के रूम में मिले आठ भारतीय टूरिस्ट के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उनके शव गुरुवार को भारत लाए जाएंगे, एक सीनियर भारतीय ऑफिसर ने ये जानकारी दी है.
हीटर से संदिग्ध गैस लीक होने के कारण मंगलवार को चार बच्चों समेत आठ भारतीय टूरिस्ट की रिजॉर्ट में मौत हो गई थी.
रिजॉर्ट मैनेजर के अनुसार, ये लोग एक कमरे में रूके थे और उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए गैस हीटर चालू किया था.
पुलिस ऑफिसर सुशील सिंह राठौर ने बताया कि रिजॉर्ट के कमरे में बेहोश मिले इन भारतीय नागरिकों को एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.
काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया,
भारतीय दूतावास के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक ‘काठमांडू के टीचिंग अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. शवों को कल (गुरुवार) सुबह भारत वापस लाया जाएगा.’’ उन्होंने बताया कि जो सात लोग जीवित बचे हैं उनमें से दो शवों के साथ रूके हैं जबकि बाकी के लोग घर के लिए रवाना हो गए हैं.
मैनेजर ने बताया कि टूरिस्ट ने कुल चार कमरे बुक किये थे और उनमें से आठ लोग एक कमरे में रुके हुए थे और बाकि दूसरे कमरे में ठहरे थे.
मैनेजर ने बताया कि,
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दोनों आईटी पेशेवर प्रबीन कुमार नायर और रंजीत इंजीनियरिंग कॉलेज से दोस्त थे और दिल्ली में अपने पुराने दोस्तों से मिलने के बाद उन्होंने इस टूर के लिए प्लान किया था. तिरुवनंतपुरम के चेमपजंथी के रहने वाले प्रबीन दिल्ली में इंजीनियर थे जबकि उनकी पत्नी शरण्या तीन बच्चों के साथ कोच्चि में रह रही थी.
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि रंजीत तिरुवनंतपुरम में एक आईटी फर्म में काम करते थे जबकि उनकी पत्नी इंदु कोझिकोड एक सहकारी बैंक में अकाउंटेंट थी. रंजीत का बड़ा बेटा माधव इस हादसे में बच गया क्योंकि वह एक दूसरे कमरे में सो रहा था.
ऑफिसर ने बताया कि भारतीय मिशन मृतकों के परिवार, मित्रों, स्थानीय प्राधिकारियों और हॉस्पिटल के अधिकारियों के संपर्क में है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शवों को वापस भेजने की प्रक्रिया जल्द से जल्द हो. ’’
यह भी पढ़ें: नेपाल में एक होटल में केरल के 8 लोगों की मौत, दम घुटने की आशंका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)