ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल में एक होटल में केरल के 8 लोगों की मौत, दम घुटने की आशंका

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी पर्यटकों की पहचान नहीं हो पाई है,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चार बच्चों समेत केरल के आठ पर्यटकों की मंगलवार को नेपाल के दमन में एक रिसॉर्ट में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनके होटल के कमरे में गैस हीटर ऑन था, जिससे कथित तौर पर पर्यटकों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. आठ मृतकों में दो कपल और चार बच्चे भी हैं.

क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग केरल के तिरुवनंतपुरम से आए थे और छुट्टी पर नेपाल गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वे लोग भारत वापस जाने के लिए पोखरा की यात्रा पर थे, जहां से वो भारत के लिए उड़ान भरने वाले थे, वो रात गुजारने के लिए रिसॉर्ट में रुके थे. उन्होंने मकवानपुर जिले में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में दो कमरे बुक किए थे. पुलिस सूत्रों ने क्विंट को बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस को पर्यटकों का शव मंगलवार सुबह दमन के एक रिसॉर्ट में मिला. मकवानपुर के एसपी सुशील सिंह राठौर का कहना है- "जहां ये लोग रुके हुए थे वहां कमरे में गैस हीटर का इस्तेमाल हो रहा था, शायद दम घुटन से उनकी मौत हुई हो.”

भारतीयों की पहचान प्रवीण कुमार नायर, 39, शरण्या, 34, रंजीत कुमार टीबी, 39, इंदु रंजीत, 34, श्री भद्र, 9, अबिनब सोरया, 9, अबी निसार 7 और वैष्णब रंजीत, 2 के रूप में की गई है.

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पर्यटकों को उनके कमरे में बेहोश पाए जाने के बाद रिसॉर्ट स्टाफ ने पुलिस को बुलाया था. हालांकि, होटल के मैनेजर के मुताबकि उन लोगों ने कुल चार कमरे बुक किए थे, उनमें से आठ एक कमरे में रुके थे, जबकि बाकी लोगों ने दूसरे कमरे में रुके थे.

उन्होंने कहा कि कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजे अंदर से बंद थे. जब दूसरे पर्यटकों ने देखा कि उनमें से कोई भी अपने कमरे से बाहर नहीं आया था, तो उन्होंने अलार्म बजाया और होटल ने अंदर जाने के लिए एक डुप्लिकेट चाभी का इस्तेमाल किया. कमरे के अंदर जाने के बाद, होटल अधिकारियों ने सभी को बेहोश हालत में पाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×