Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NSG में भारत की एंट्री में अड़ंगे के बावजूद चीन से बातचीत 

NSG में भारत की एंट्री में अड़ंगे के बावजूद चीन से बातचीत 

चीन एनएसजी में भारत का प्रवेश पिछले दो वर्षों से इस आधार पर रोक रहा है कि उसने एनपीटी पर दस्तखत नहीं किए हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
चीन के रुख में नरमी लेकिन एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर कोई वादा नहीं 
i
चीन के रुख में नरमी लेकिन एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर कोई वादा नहीं 
(Photo: Rhythum Seth/The Quint)

advertisement

चीन की ओर से भारत को एनएसजी में शामिल होने पर अड़ंगा लगाए जाने के बीच दोनों देशों के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार पर बातचीत हुई. चीन एनएसजी में भारत का प्रवेश पिछले दो वर्षों से इस आधार पर रोक रहा है कि उसने एनपीटी पर दस्तखत नहीं किए हैं. हालांकि 48 सदस्यीय एनएसजी के ज्यादातर सदस्य भारत के मामले का समर्थन कर रहे हैं.

एनएसजी सदस्यता पर बातचीत नहीं

चीन के सहयोगी पाकिस्तान ने भी 2016 में एनएसजी की सदस्यता के लिए आवेदन दिया था. बीजिंग भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि मंगलवार की बातचीत में दोनों पक्षों ने आपसी हितों के मुद्दे पर बातचीत की. इसमें बहुपक्षीय मंच पर परमाणु निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार से जुड़े घटनाक्रम, परमाणु मुद्दे , अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और निरस्त्रीकरण के साथ ही बाहरी अंतरिक्ष के संदर्भ में विज्ञान और टेक्नोलॉजी को एक अहम तंत्र के तौर पर रेखांकित किया गया. हालांकि चीन ने भारत की एनएसजी सदस्यता के मुद्दे का कोई उल्लेख नहीं किया.

चीन ने अपनी सेना मजबूत करने के लिए बड़ी तैयारी की है(फोटो: IANS)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंगलवार की बातचीत पिछले साल डोकलाम में दोनों देशों के बीच 73 दिन के गतिरोध के बाद अपने संबंधों को सुधारने को लेकर नई उम्मीदों के बीच हुई है. खबरों में कहा गया है कि भारत के कई शीर्ष अधिकारी और मंत्रियों के इस महीने चीन की यात्रा करने की उम्मीद है. इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. मोदी के भी शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ ) सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है जो कि चीन के किंगदाओ शहर में जून में होना है.

मंगलवार की बातचीत में में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले ) डॉ. . पंकज शर्मा ने किया जबकि चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के विदेश मंत्रालय में हथियार नियंत्रण विभाग के महानिदेशक वांग कुन ने किया.

इनपुट - भाषा

ये भी पढ़ें - अरुणाचल में तनातनी! चीन ने अतिक्रमण का लगाया आरोप, भारत का इनकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Apr 2018,08:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT