ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल में तनातनी! चीन ने अतिक्रमण का लगाया आरोप, भारत का इनकार

बीपीएम बैठक में चीन ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डोकलाम विवाद के बाद एक बार फिर से भारत और चीन के बीच तनातनी का माहौल बन सकता है. अरूणाचल प्रदेश में विवादित सीमा से लगे संवेदनशील असाफिला इलाके में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को चीन ने अतिक्रमण करार दिया है. और इस पर आपत्ति जताई है. हालांकि भारतीय सेना ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीपीएम बैठक में चीन ने उठाया मुद्दा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चीनी पक्ष ने 15 मार्च को सीमा कर्मियों की बैठक (बीपीएम) में यह मुद्दा उठाया. लेकिन भारतीय सेना ने इसे खारिज करते हुए कहा कि अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी क्षेत्र का इलाका भारत का है और वह वहां नियमित पेट्रोलिंग करता रहा है.

सूत्रों ने बताया, ‘‘असाफिला में हमारी पेट्रोलिंग पर चीन की ओर से विरोध हैरान करने वाला है. पिछले दिनों इस इलाके में चीनी घुसपैठ की कई घटनाएं हुई, जिन्हें भारतीय पक्ष ने गंभीरता से उठाया."

बीपीएम बैठक के तहत दोनों पक्ष अतिक्रमण की किसी भी घटना पर अपना विरोध दर्ज कर सकते हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच एलएसी को लेकर अलग-अलग नजरिया है.
बीपीएम बैठक में चीन ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा
डोकलाम में पिछले साल हुआ था विवाद
(इन्फोग्राफिकः रिद्ध‍िमा सेठ/ द क्विंट)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने कहा, बढ़ सकता है तनाव

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सैनिकों की पेट्रोलिंग का जिक्र करते हुए कहा इस तरह के ‘‘उल्लंघन'' से इलाके में दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ सकता है. हालांकि, चीनी ऐतराज को खारिज करते हुए भारतीय पक्ष ने कहा कि उसके सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बारे में जानते हैं और सेना एलएसी तक पेट्रोलिंग जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें- नेपाल-भारत संबंध में चीन और पाक के सिवा और भी गम हैं

चीनी सेना ने विशेष रूप से पिछले साल 21 से 23 दिसंबर को असाफिला में फिशटेल-एक के करीब बड़े पैमाने पर भारतीय पेट्रोलिंग का जिक्र किया. भारतीय और चीनी सैनिकों ने सीमा पर तनाव बढ़ाने वाले मुद्दों के समाधान के लिए बीपीएम का आयोजन किया था.

अरुणाचल प्रदेश में बम ला और किबिथू, लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी और चुशुल और सिक्किम में नाथू ला में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पांच बीपीएम प्वाइंट है. 15 मार्च को बीपीएम का आयोजन किबिथू इलाके में चीन की तरफ दईमाई चौकी पर हुआ.

(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ें- चीन-पाक सीमा पर होगा इंडियन एयरफोर्स का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×