advertisement
कोरोना वायरस महामारी की मार स्वास्थ्य सेवा के अलावा अर्थव्यवस्थाओं पर भी काफी ज्यादा पड़ी है. अमेरिका की इकनॉमी भी इससे अछूती नहीं रही. अमेरिका में इस समय बेरोजगारी में बड़े स्तर पर इजाफा हुआ है. अब खबर आ रही है कि बेरोजगारी की इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप H-1B समेत कई एम्प्लॉयमेंट वीजा सस्पेंड करने की सोच रहे हैं.
भारत के आईटी प्रोफेशनल्स के बीच H-1B वीजा की काफी डिमांड रहती है.
रिपोर्ट में प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि इस फैसले की वजह से नए H-1B वीजा होल्डर अमेरिका में नहीं आ पाएंगे. रिपोर्ट में कहा गया कि, हालांकि जो H-1B वीजा होल्डर पहले से ही अमेरिका में हैं, उनके प्रभावित होने के आसार नहीं हैं.
अगर H-1B वीजा सस्पेंड किया जाता है, तो इसका भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स पर बुरा असर पड़ेगा. कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई H-1B वीजा होल्डर्स पहले ही अपनी नौकरी खो चुके हैं. हालांकि व्हाइट हाउस का कहना है कि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है और प्रशासन कई प्रस्तावों पर विचार कर रहा है.
व्हाइट हॉउस प्रवक्ता होगन गिडली ने एक बयान में कहा, "प्रशासन फिलहाल करियर एक्सपर्ट्स के दिए गए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है. ये विकल्प अमेरिकी वर्कर्स और नौकरी ढूंढ रहे लोगों की सुरक्षा के लिए दिए गए हैं. लेकिन अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है."
संभावित वीजा सस्पेंशन की खबरों के बीच यूएस चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के सीईओ थॉमस डोनोहुए ने 11 जून को ट्रंप को खत लिखकर इन खबरों पर चिंता जताई. थॉमस ने लिखा, "जब इकनॉमी में दोबारा उछाल आएगा तो अमेरिकी बिजनेसों को ये आश्वासन चाहिए होगा कि उनकी वर्कफोर्स डिमांड पूरी होगी. इसके लिए ये जरूरी है कि कंपनियों के पास घरेलू और इंटरनेशनल टैलेंट का एक्सेस हो."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)