मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोपनीय दस्तावेज केस में आरोपी Donald Trump को कितनी सजा? क्या लड़ सकेंगे चुनाव?

गोपनीय दस्तावेज केस में आरोपी Donald Trump को कितनी सजा? क्या लड़ सकेंगे चुनाव?

Donald Trump Classified Documents Case: ट्रंप को 13 जून को फेडरल कोर्ट हाउस में पेश होने के लिए कहा गया है.

मोहन कुमार
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Donald Trump: क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट केस में लगे 7 आरोप,जानिए क्या है पूरा मामला?</p></div>
i

Donald Trump: क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट केस में लगे 7 आरोप,जानिए क्या है पूरा मामला?

(फोटो: क्विंट)

advertisement

अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गोपनीय दस्तावेजों (Classified Documents) को रखने के मामले में ट्रंप को आरोपी बनाया गया है. उन पर 7 आरोप लगाए गए हैं. ट्रंप को 13 जून को मियामी के फेडरल कोर्ट हाउस में पेश होने के लिए कहा गया है.

चलिए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है? ट्रंप पर क्या आरोप लगे हैं. उन्हें कितने साल की सजा हो सकती है. वहीं इस मामले में दोषी पाए जाने पर उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान पर कितना असर पड़ेगा?

क्या है 'गोपनीय दस्तावेज' मामला?

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव हार गए थे. इसके बाद आरोप लगे कि वो व्हाइट हाउस से कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स फ्लोरिडा स्थित अपने घर मार-ए-लेगो (Mar-a-Lago) ले गए थे. उन्होंने इन डॉक्यूमेंट्स को नेशनल आर्काइव्स को सौंपने से भी इनकार कर दिया था. इसके बाद मामला FBI के पास पहुंचा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, FBI को छानबीन में ट्रम्प के घर और उनके प्राइवेट क्लब से 300 से ज्यादा खुफिया दस्तावेज बरामद हुए थे.

मामला कैसे सामने आया?

  • नेशनल आर्काइव्स एंड रिकॉर्ड्स एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी साल 2021 में ट्रंप के प्रतिनिधियों के पास पहुंचे, जब उन्होंने पता चला कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान की महत्वपूर्ण फाइलें गायब हैं.

  • बता दें कि प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड्स एक्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के दस्तावेजों को अमेरिकी सरकार की संपत्ति माना जाता है.

  • ट्रंप के एक प्रतिनिधि ने दिसंबर 2021 में नेशनल आर्काइव को बताया कि मार-ए-लागो में राष्ट्रपति के रिकॉर्ड पाए गए हैं. जनवरी 2022 में नेशनल आर्काइव ने ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर से दस्तावेजों के 15 बक्सों को जब्त किया, बाद में न्याय विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि उनमें बहुत सारी खुफिया जानकारी भी शामिल थी.

  • उसी साल मई में FBI और न्याय विभाग ने ट्रंप के पास बचे हुए गोपनीय दस्तावेजों को जब्त करने के लिए एक समन जारी किया.

  • इसके कुछ हफ्तों बाद जांच एजेंसी को तीन दर्जन दस्तावेज सौंपे गए. ट्रंप के वकीलों ने एक शपथ पत्र में दावा किया कि मांगी गई सभी फाइलें वापस कर दी गई है. लेकिन वह दावा झूठा निकला.

  • अगस्त 2022 में FBI ने तलाशी के दौरान ट्रंप के घर मार-ए-लागो से करीब 11,000 दस्तावेज जब्त किए, जिनमें 100 गोपनीय दस्तावेज भी शामिल थे.

  • जनवरी 2021 में कार्यालय छोड़ने के बाद से कुल 300 गोपनीय दस्तावेज ट्रंप के कब्जे से बरामद हो चुके हैं.

क्या आरोप लगाए गए हैं?

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 76 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कुल सात आरोप तय किए गए हैं जिनमें अनाधिकृत रूप से गुप्त दस्तावेज को रखना शामिल हैं. ये दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आरोप तय किए हैं. लेकिन किसी पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पहली बार संघीय अभियोग तय किए गए हैं.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर जासूसी ऐक्ट के तहत आरोप दर्ज हुए हैं. इसके अलावा उन पर साजिश रचने, झूठे बयान देने, न्याय में बाधा डालने, रिकॉर्ड्स के साथ छेड़छाड़ करने और झूठे दस्तावेज बनाने के आरोप भी लगे हैं.

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल (Stormy Daniels) को पैसे देकर चुप कराने के मामले में उन पर क्रिमिनल केस शुरु हुआ था. इस मामले में 4 अप्रैल को मैनहैटन की कोर्ट ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर 34 आरोप लगाए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रुथ सोशल पर लिखा है – “मैंने कभी सोचा नहीं था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा कुछ हो सकता है. ये अमेरिका के लिए काले दिन जैसा है. हम एक देश के रूप में तेजी से नीचे जा रहे हैं लेकिन हम मिलकर एक बार फिर अमेरिका को महान बनाएंगे.”

उन्होंने ये भी बताया है कि इस मामले में उन्हें आगामी मंगलवार को मियामी की संघीय अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है.

ट्रंप को कितनी सजा हो सकती है? 

यह पहली बार है जब ट्रंप को संघीय आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप के खिलाफ लंबित अन्य आपराधिक मामले राज्य की अदालतों में हैं.

टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, गोपनीय सरकारी दस्तावेजों का गलत तरीके से प्रयोग करना एक घोर अपराध है जिसके लिए 10 साल तक की जेल हो सकती है. न्याय में बाधा डालना भी एक संगीन अपराध है, जिसमें अधिकतम 20 साल की जेल की सजा हो सकती है.

क्या ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे?

हां. अभियोग या सजा के बावजूद ट्रंप 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने औपचारिक अभियान को जारी रख सकते हैं. इस मामले से उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अमेरिकी संविधान के मुताबिक अमेरिका में जन्मा कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र कम से कम 35 साल हो या फिर वो कम से कम 14 सालों से अमेरिकी नागरिक हो, राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT