advertisement
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अभी हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं. जबकि नजीतों से स्पष्ट हो गया है कि जो बाइडेन (Joe Biden) को अमेरिकी जनता ने अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुना लिया है. इस हार के बाद ट्रंप को खुद पर लगे आरोपों का डर भी सताने लगा है. ट्रंप पर उनकी पूर्व पत्नी सहित कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे इसके अलावा ट्रंप अन्य कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर वो कौन से मुद्दें है जो ट्रंप की फजीहत कराते हुये उन्हें मुश्किलों में डाल सकते हैं...
डोनाल्ड ट्रंप लिखी गई किताब All the President's Women: Donald Trump and the Making of a Predator में इस बात की जिक्र किया गया है कि ट्रंप पर 26 महिलाओं ने अनवांटेड सेक्सुअल कॉन्टैक्ट का आरोप लगाया है. इन 26 महिलाओं में ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप (Ivana Trump), बिजनेस पार्टनर जिल हैरथ, कैंपेन स्टॉफ की सदस्य अल्वा जॉनसन, पत्रकार ई. जीन कैरोल, मॉडल लीजा बॉयनी भी शामिल हैं. इन महिलाओं ट्रंप के यौन हमले के बारे में खुलकर बात की है. चूंकि अब ट्रंप पद पर नहीं ऐसे में एक बार फिर इनमें कुछ महिलाए मुखर हो सकती हैं.
• पुस्तक में 43 महिलाओं द्वारा ट्रंप के अनुचित व्यवहार का भी जिक्र किया गया है.
• ई. जीन कैरोल ने ट्रंप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें यौन आरोपों पर ही खत्म नहीं होती हैं. ट्रंप पर टैक्स रिटर्न से जुड़ी जांच भी चल रही है. ऐसे में अब बिना पद के ट्रंप अपने रसूख का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं और विपक्ष पर उनकी कड़ाई से जांच करवा सकता है. चुनाव प्रचार के दौरान टैक्स रिर्टन का मुद्दा जमकर उछला था और मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट जज ने ट्रंप के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. अमेरिकी मीडिया विश्लेषकों के अनुसार ट्रंप ने पिछले 15 साल में 10 साल टैक्सा नहीं चुकाया है. इसके साथ ही ट्रंप खुद को भारी भरकम नुकसान में दिखाते हुये टैक्स से बचते रहते हैं. अगर जांच में ट्रंफ के खिलाफ फैसला आता है तो उनको कराड़ों डॉलर का टैक्स देना पड़ सकता है. NYT की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ट्रंप निजी तौर पर 30 करोड़ डॉलर के लिए जवाबदेह हैं.
• पिछले कई वर्षों से ट्रंप ने अपने टैक्स रिकॉर्ड्स को सार्वजनिक नहीं किया है.
• न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने महज 750 डॉलर का टैक्स चुकाया है.
• ट्रंप ने उनके आयकर रिटर्न की जानकारी चाहने वालों को अदालत में चुनौती दी थी. अब एक बार फिर टैक्स का भूत ट्रंप का पकड़ सकता है.
• यदि टैक्स जांच में ट्रंप फंसते हैं तो उन गलत तरीके से संपत्ति बढ़ाने और बैंक फ्रॉड के जरिए लोन लेने का मामला भी दर्ज हो सकता है.
• ट्रंप टावर और ट्रंप इंटरनेशनल होटल लोन का मामला भी आएगा सामने.
भतीजी रियल एस्टेट धोखाधड़ी और अन्य मामले के साथ फिर आ सकती हैं आगे
डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी मैरी ट्रंप ने अपनी किताब ‘टू मच एंड नेवर इनफ़ : हाऊ माई फ़ैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन' में कई खुलासे करते हुये ट्रंप पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है कि किस तरह ने ट्रंप ने उनके परिवार वालों के साथ धोखाधड़ी की, रियल एस्टेट की संपत्ति के लिय दवाब बनाया और उनके परिवार के सदस्य को संपत्ति से बेदलख कर दिया.
• मैरी ने ट्रंप अंकल को “धोखेबाज” और “दंबग” बताया है.
• मैरी ने टैक्स से जुड़े डॉक्यूमेंट न्यूयॉर्क टाइम्स को प्रदान किए थे.
• मैरी ने दावा किया है कि ट्रंप ने अपने एक दोस्त को एसएटी टेस्ट में अपने बदले बैठने के लिए पैसा दिया था.
• ट्रंप पर बैंक धोखाधड़ी, कर धोखाधड़ी, मंडी लॉन्ड्रिंग, चुनावी धोखाधड़ी जैसे मामलों में आरोप लग सकते हैं.
• दिसंबर 2019 में डेमोक्रेट्स के बहुमत वाले हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में उन पर अभियोग चलाया लेकिन फरवरी 2020 में रिपब्लिकन्स के बहुमत वाले सीनेट ने उन्हें अपराधमुक्त कर दिया था.
• 2019 में स्पेशल काउंसिल रॉबर्ट मूलर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में रूस के दख़ल को लेकर जांच रिपोर्ट सौंपी थी. उस रिपोर्ट में ट्रंप को क्लीन चिट दे गई लेकिन रिपोर्ट में ये ज़रूर कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने जांच में बाधा डालने के प्रयास किए थे..
डेली मेल में प्रकाशित एक खबर में बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी मेलानिया तलाक के लिये समय गिन रही हैं. खबर में बताया गया है कि यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि मेलानिया के पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने किया है. दावा किया जा रहा है जैसे ही ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ेंगे मेलानिया अपनी शादी तोड़ देंगी. दावा किया गया है कि मेलानिया विवाह के बाद से समझौतों को लेकर ट्रंप से बातचीत कर रही थीं. इसमें बेटे बैरन के साथ-साथ ट्रंप की संपत्ति में बराबर की हिस्सेदारी की मांग की गई है. खबरों के मुताबिक, शादी से पहले मेलानिया को भी ट्रंप की पूर्व दो पत्नियों की तरह ऐसे करार पर दस्तखत करने पड़े थे जिसमें लिखा था कि अगर उनमें तलाक होता है तो वो ट्रंप की संपत्ति से कोई हिस्सा नहीं मांगेगी.
• 2005 में हुई थी ट्रंप और मेलानिया की शादी.
• स्टेफनी ने ट्रंप और मेलानिया की शादी को समझौते वाली शादी करार दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)