Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप न माने तो व्हाइट हाउस से हटा देंगे सामान, छिन जाएगा ‘फुटबॉल’

ट्रंप न माने तो व्हाइट हाउस से हटा देंगे सामान, छिन जाएगा ‘फुटबॉल’

डोनाल्ड ट्रंप लगातार चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
Biden Vs Trump
i
Biden Vs Trump
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. हालांकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं. उनकी दलील है कि अगर वैध वोटों की गिनती हुई तो चुनाव के विजेता वही होंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ट्रंप अगर अपने इसी रुख पर अड़े रहे और बाइडेन की जीत के आधिकारिक ऐलान के बाद भी उन्होंने सत्ता नहीं छोड़ी तो क्या होगा?

उस स्थिति में ये होगा:

  • सीक्रेट सर्विस का ध्यान मौजूदा और आगामी राष्ट्रपति के बीच बंटेगा.
  • CIA दोनों को ब्रीफ करना शुरू कर देगी (टॉप सीक्रेट इंटेलिजेंस सहित, जो पारंपरिक तौर पर एक ही शख्स के लिए रिजर्व होती है- कमांडर इन चीफ)
  • CIA की काउंटर इंटेलिजेंस टीमें, जो CIA पर नजर रखती हैं, वो भी दोनों को ब्रीफ करना शुरू कर देंगी.
  • व्हाइट हाउस स्टाफ प्रेसिडेंट-इलेक्ट के लिए तैयारियां शुरू कर देगा.
  • मिडडे 20 जनवरी को व्हाइट हाउस स्टाफ ट्रंप के पूरे सामान को हाउस से हटा देगा और नए राष्ट्रपति के सामान को हाउस में ले आएगा.
  • ट्रंप की सैलरी पर व्हाइट हाउस के किराए के लिए कटौती जनवरी में बंद हो जाएगी.
  • जनवरी में व्हाइट हाउस के किराए के लिए बाइडेन की प्रेसिडेंशियल सैलरी पर कटौती शुरू हो जाएगी.
  • मिडडे 20 जनवरी से व्हाइट हाउस में मेलानिया ट्रंप के निर्देशों की सुनवाई नहीं होगी.
  • फर्स्ट लेडी के तौर पर मिडडे 20 जनवरी से व्हाइट हाउस में जिल बाइडेन की भूमिका अहम हो जाएगी.
  • मिडडे 20 जनवरी को अमेरिका के सभी अहम तंत्र ट्रंप के आधिकारिक कम्युनेकिशन को काट देंगे; पेंटागन, CIA, FBI, अटॉर्नी जनरल. हालांकि सीक्रेट सर्विस उनसे कुछ हद तक कम्युनिकेशन बरकरार रखेगी क्योंकि वो पूर्व-राष्ट्रपति की जीवनभर रक्षा करेगी.
  • ट्रंप को आखिरी सेल्यूट के साथ बीस्ट और एयरफोर्स वन बाइडेन के लिए उपलब्ध होंगे. परंपरा के हिसाब से बीस्ट बाइडेन के ब्लड सैंपल ले जाना शुरू कर देगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

और इस ट्रांजिशन का सबसे नाटकीय पल वो होगा, जब न्यूक्लियर कोड वाले "फुटबॉल'’ ब्रीफकेस को ले जाने वाला शख्स दोपहर 12 बजे ट्रंप से दूर चला जाएगा! और नए राष्ट्रपति के लिए नया कोड आएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Nov 2020,11:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT