Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'ट्रंप अंडर अरेस्ट': Donald Trump पर दुनिया भर के अखबारों की सुर्खियां

'ट्रंप अंडर अरेस्ट': Donald Trump पर दुनिया भर के अखबारों की सुर्खियां

Donald Trump Porn Star case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हश-मनी मामले में 34 आरोप लगाए गए हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Donald Trump मामले पर दुनिया भर के अखबारों ने क्या लिखा?</p></div>
i

Donald Trump मामले पर दुनिया भर के अखबारों ने क्या लिखा?

(फोटो: क्विंट)

advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Porn Star Stormy Daniels) को सीक्रेट पेमेंट देने के मामले में मैनहट्टन की अदालत में पेश हुए. सुनवाई के दौरान प्रोसेक्यूटर ने उन पर 34 आरोप लगाए. हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए खुद को नॉट- गिल्टी बताया है. इस मामले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी. चलिए अब आपको बताते हैं कि दुनियाभर के अखबारों में ट्रंप को लेकर क्या लिखा गया.

द गार्डियन अखबार ने अपने फ्रंट पेज पर डोनाल्ड ट्रंप की खबर छापी है. अखबार ने हेडलाइन दिया है- "ट्रंप ने हश-मनी मामले में 34 आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया." इसके साथ ही अखबार ने कोर्ट की कार्यवाही की जानकारी देते हुए लिखा, "अशांति फैलाने को लेकर न्यायाधीशों की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी."

द गार्डियन अखबार का फ्रंट पेज

(फोटो: ट्विटर)

टाइम मैगजीन ने अपने कवर पर फिंगरप्रिंट के निशाना के साथा लिखा- 'अभूतपूर्व'.

टाइम मैगजीन का कवर पेज

(फोटो: ट्विटर)

द वाशिंगटन पोस्ट ने हेडलाइन बनाई- "ट्रंप ने 34 आरोपों पर खुद को नॉट-गिल्टी बताया." अखबार में मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग की टिप्पणियों को भी छापा गया है, जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पर "कैच-एंड-किल" योजना में भाग लेने का आरोप लगाया है.

बुधवार, 5 अप्रैल 2023 को द वाशिंगटन पोस्ट का पहला पन्ना.

(फोटो: ट्विटर)

द डेली ट्रेलीग्राफ ने हेडलाइन बनाई- "ट्रंप अंडर अरेस्ट". इसके साथ ही लिखा- आपराधिक आरोपों पर कोर्ट में पेश होने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति.

बुधवार, 5 अप्रैल 2023 को द डेली टेलीग्राफ का फ्रंट पेज.

(फोटो: ट्विटर)

बुधवार, 5 अप्रैल को डेली मेल ने भी अपने फ्रंट पेज पर डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े मामले की खबर छापी. डेली मेल का हेडलाइन है- "स्कैंडल को दबाने के लिए ट्रंप का हश-मनी प्लॉट". इसके साथ ही अखबार ने लिखा- ड्रामा का दिन, पूर्व राष्ट्रपति ने 34 आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया.

डेली मेल अखबार का फ्रंट पेज

(फोटो: ट्विटर)

स्कॉटलैंड की अखबार डेली रिकॉर्ड ने ट्रंप की फोटो को साथ बोल्ड अक्षरों में छापा- "स्टॉर्मी वेदर". अखबार ने ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स की पुरानी तस्वीर भी छापी है. इसके साथ ही अखबार ने लिखा की पूर्व राष्ट्रपति ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

डेली रिकॉर्ड का फ्रंट पेज

(फोटो: ट्विटर)

वहीं डेली मिरर ने छापा- "ट्रंप इन द आई ऑफ द स्टॉर्मी". इसके साथ ही पेपर ने आगे कहा, "आखिरकार... पूर्व राष्ट्रपति पर पॉर्न स्टार को 'गुप्त तरीके' से पैसे देने के आरोप लगाए गए हैं."

डेली मिरर अखबार का फ्रंट पेज

(फोटो: ट्विटर)

बहरहाल, कोर्ट में पेशी के बाद ट्रंप ने कहा कि, "मैंने इकलौता अपराध यह किया है कि मैं हमारे देश को उन लोगों से बेखौफ होकर बचा रहा हूं जो इसे तबाह करना चाहते हैं." इसके साथ ही ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को 'एक और पक्षपातपूर्ण हमला' करार दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT