Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192024 में रिपब्लिकन पार्टी की जीत का दावा,फिर दावेदार बनेंगे ट्रंप?

2024 में रिपब्लिकन पार्टी की जीत का दावा,फिर दावेदार बनेंगे ट्रंप?

ट्रंप ने एक बार फिर साबित करने की कोशिश की है कि उनका रिपब्लिकन पार्टी से अलग होने का अभी कोई प्लान नहीं है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप
i
डोनाल्ड ट्रंप
(फोटो: AP)

advertisement

बंद दरवाजों के पीछे डोनर्स (दान देने वालों) के साथ हुई बैठक में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी पर अपना दावा जताया है. इसके अलावा ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान लागू की गईं लोकलुभावन नीतियों और अपनी आक्रामक राजनीति को भविष्य में रिपब्लिकन पार्टी की सफलता का आधार बताया.

फ्लोरिडा के पाम बीच पर रिपब्लिकन पार्टी के लिए हुए फंडरेजर इवेंट में ट्रंप ने इन बातों को दोहराया. ट्रंप ने यह भी दोहराया कि उनका रिपब्लिकन पार्टी से अलग होने का कोई इरादा नहीं है.

ट्रंप के भाषण का उद्देश्य रिपब्लिकन पार्टी में उनकी लीडरशिप भूमिका को मजबूत करना है.

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने पहले से तैयार अपने भाषण में कहा, “विजयी भविष्य की कुंजी पिछले चार सालों में हमारे अद्भुत कार्यक्रमों की सफलता पर आधारित होगी. हमारे नेतृत्व में, हमने लाखों नए वोटर्स का रिपब्लिकन गठबंधन में स्वागत किया. हमने रिपब्लिकन पार्टी को एक ऐसी पार्टी में बदल दिया जो वास्तव में सभी अमेरिकियों के लिए लड़ती है.”

ट्रंप ने चंदा इकट्ठा करने के लिए आयोजित GOP (रिपब्लिकन पार्टी) कार्यक्रम में पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. रिपब्लिकन नेशनल कमेटी वीकेंड डोनर समिट, पाम बीच के एक लग्जरी होटल में आयोजित की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को ट्रंप के भाषण के लिए उनके मार-ए-लागो रिजॉर्ट में लाया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक रिपब्लिकन पार्टी ट्रंप का विकल्प खोजने में नाकामयाब रही है.

रिपब्लिकन पार्टी का एक गुट ट्रंप की विभाजनकारी लीडरशिप से आगे बढ़ने की उम्मीद करता है, लेकिन समिट की लोकेशन बताती है कि ट्रंप अब भी पार्टी में अहम स्थान रखते हैं. समिट पाम बीच पर हुआ, जहां ट्रंप का रिजॉर्ट है और वो वहीं रह रहे हैं. साथ ही रिपब्लिकन पार्टी प्रमुख फंडरेजर के तौर पर ट्रंप को बदलने के लिए तैयार नहीं है.

इस कार्यक्रम में साउथ डकोटा गवर्नर क्रिस्टी नोएम, अर्कांसस के सीनेटर टॉम कॉटन समेत कई ऐसे नेता शामिल हुए, जिनकी नजरें 2024 राष्ट्रपति चुनावों पर हैं. वहीं, ट्रंप के आलोचक मिच मैककॉनल इस समिट से गायब रहे.

नई पार्टी नहीं, लेकिन वेबसाइट लॉन्च

खबरें आईं थीं कि ट्रंप नई पार्टी बना सकते हैं, लेकिन इसका खंडन उन्होंने खुद कर दिया था. इसे फेक न्यूज बताते हुए ट्रंप ने कहा, “हमारे पास रिपब्लिकन पार्टी है. ये साथ होगी, और पहले से ज्यादा मजबूत होगी.”

फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बैन हो चुके ट्रंप ने अपने समर्थकों के साथ संपर्क में रहने के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट www.45office.com लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल की 'उपलब्धियों' के बारे में भी बताया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2021,02:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT