Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 कोरोना टेस्टिंग में US-भारत सबसे आगे? ट्रंप के दावे में कितना दम?

कोरोना टेस्टिंग में US-भारत सबसे आगे? ट्रंप के दावे में कितना दम?

टेस्टिंग और कोरोना के आंकड़े बताते-बताते ट्रंप ने ये भी दावा किया कि भारत टेस्टिंग के मामले में दूसरे नंबर पर है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
कोरोना टेस्टिंग में US-भारत सबसे आगे? ट्रंप के दावे में कितना दम?
i
कोरोना टेस्टिंग में US-भारत सबसे आगे? ट्रंप के दावे में कितना दम?
null

advertisement

21 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका बाकी देशों के मुकाबले कोरोना वायरस टेस्टिंग में आगे हैं. ट्रंप के इस दावे को वो आंकड़े खारिज करते हैं जो सार्वजनिक तौर पर मौजूद हैं. अमेरिका में टेस्टिंग और कोरोना वायरस के आंकड़े बताते-बताते ट्रंप ने ये भी दावा किया कि भारत टेस्टिंग के मामले में दूसरे नंबर पर है.

दूसरे नंबर पर भारत है, जहां 12 मिलियन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद कई देशों में 7 मिलियन, 6 मिलियन, 4 मिलियन टेस्ट हुए हैं. मुझे ऐसा लगता है कि हम भारी संख्या में टेस्टिंग कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

ट्रंप का ये दावा भी आंकड़ों के आईने से फिट नहीं बैठता, ऐसे में आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के लिहाज से अमेरिका और भारत कहां ठहरते हैं.

क्या अमेरिका में हुए सबसे ज्यादा टेस्ट?

इंटरनेशनल डेटा प्रोवाइडर वेबसाइट Statista के मुताबिक, दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट चीन ने किए हैं, चीन में कुल 90.4 मिलियन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद अमेरिका का नंबर आता है जहां 20 जुलाई तक 48 मिलियन टेस्ट हुए हैं. रूस तीसरे स्थान पर है जहां 25 मिलियन टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं भारत में 14 मिलियन टेस्ट हुए हैं.

21 जुलाई को यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बताया कि देश में किए गए कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 50 मिलियन पार कर चुका है. अमेरिका टेस्टिंग के मामले में दूसरे नंबर पर तो है लेकिन ट्रंप का दावा तब भी सही तस्वीर पेश नहीं करता है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी जैसे संकट में कुल कंफर्म केस, आबादी जैसे फैक्टर भी देखे जाते हैं.

दुनियाभर में क्या है टेस्टिंग का हाल?

दुनियाभर के देश कोरोनावायरस को लेकर कैसी रणनीति अपना रहे हैं, टेस्टिंग की रेट क्या है, जब तकरीबन सभी देशों का डेटा एक साथ मौजूद होता है तो ऐसे परफॉरमेंस की तुलना की जा सकती है. कोरोना वायरस टेस्टिंग को लेकर ऐसा ही एनालिसिस Our World In Data (OWID)वेबसाइट पर मौजूद है.

OWID पर जो डेटा है उसके लिए रिसर्चर्स की एक टीम कई ऑफिशियल सेंटर्स से डेटा इकट्ठा करती है. जैसे यूरोपियन सेंटर फॉर डिजिज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR). यहां से डेटा हासिल कर एनालिसिस किया जाता है.

OWID के मुताबिक, प्रति 1000 की आबादी पर टेस्टिंग के मामले में अमेरिका, यूएई, डेनमार्क और रूस जैसे देशों से पीछे है.

20 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक, यूएई ने हर 1000 की आबादी पर 458.64 टेस्ट किए हैं. इसके बाद डेनमार्क ने 226.12 टेस्ट किए हैं. वहीं अमेरिका में 1 हजार की आबादी पर कुल 138.17 टेस्ट हुए हैं. भारत में तो महज 9.99 टेस्ट. ऐसे में भारत इन देशों के मुकाबले प्रति हजार की आबादी में टेस्टिंग के मामले में काफी पीछे है.

अगर हर रोज होने वाले टेस्ट की भी बात करें तो यूएई सबसे आगे है जहां हर प्रति हजार लोगों की आबादी पर हर रोज होने वाले टेस्ट की संख्या 4.63 है. अमेरिका में ये संख्या 2.35 है. वहीं भारत में ये संख्या 0.23 है. जो रूस, ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका जैसे देशों से काफी पीछे है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में सिर्फ 'टेस्टिंग' को ही इसपर लगाम कसने या कहें तो इस महामारी को कंट्रोल करने में 'बढ़त' नहीं कहा जा सकता. मतलब कि अगर किसी देश में टेस्टिंग बड़े पैमाने पर हो रही है तो इसका सीधा मतलब ये नहीं है कि वो देश कोरोना वायरस पर लगाम कसने में बाकी देशों से आगे है. कई सारे दूसरे पैरामीटर भी हैं, जिसके हिसाब से ये तय किया जा सकता है.

अलग-अलग आबादी वाले और टेस्टिंग को लेकर अलग-अलग रणनीति बनाने वाले देशों जैसे- न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान और साउथ कोरिया की सफलता की कहानी ने इस बात को साबित किया है कि टेस्टिंग की संख्या किसी भी देश के क्राइसिस मैनेजमेंट का सही आकलन नहीं है.

कुल मिलाकर ऊपर दिए गए आंकड़ों के मुताबि,क ये बात सच से काफी ज्यादा दूर है कि अमेरिका और उसके बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस टेस्टिंग की गई है. हालांकि, ये सच है कि अमेरिका ने टेस्टिंग रेट को बढ़ाया है. लेकिन इसके बावजूद भी ऐसा कहना कि कोरोना की रोकथाम में अमेरिका सबसे आगे है, ये दावा आंकड़ों के लिहाज से तो सही नहीं दिखता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT