Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप प्रशासन में एक और विकेट गिरा! गृह सुरक्षा सलाहकार का इस्तीफा

ट्रंप प्रशासन में एक और विकेट गिरा! गृह सुरक्षा सलाहकार का इस्तीफा

अब ट्रंप प्रशासन के शीर्ष गृह सुरक्षा सलाहकार (NSA) टॉम बोसर्ट ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
ट्रंप प्रशासन में एक और विकेट गिरा! गृह सुरक्षा सलाहकार का इस्तीफा
i
ट्रंप प्रशासन में एक और विकेट गिरा! गृह सुरक्षा सलाहकार का इस्तीफा
(फोटो: AP)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में आखिर क्या ऐसी चीज है कि कोई भी अधिकारी उनके प्रशासन में देर तक टिकने को तैयार ही नहीं होता. अब ट्रंप प्रशासन के शीर्ष गृह सुरक्षा सलाहकार (NSA) टॉम बोसर्ट ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की. वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा माने जाते थे.

बोसर्ट के इस्तीफे पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति हमारे महान देश की सुरक्षा के लिए बोसर्ट की प्रतिबद्धता के लिए उनके आभारी हैं. जॉन बोल्टन द्वारा ट्रंप के चौथे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद बोसर्ट ने इस्तीफे की घोषणा की है.

सिर्फ बोसर्ट ही नहीं, ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद कई शीर्ष अधिकारियों को कभी सत्ता में शामिल किया गया, कभी निकाला गया तो कभी उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया. जानते हैं ऐसी ही कुछ अधिकारियों और नेताओं की लिस्ट

रेक्स टिलरसन

डोनाल्ड ट्रंप ने मार्च, 2018 में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह सीआईए के निदेशक माइक पॉम्पियों को विदेश मंत्री बनाया था.

गैरी कॉन

  • पद- नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर और शीर्ष आर्थिक सलाहकार
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 6 मार्च 2018 (411 दिन)

डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने कुछ टैक्स नीतियों पर सहमत न होने की वजह से इस्तीफा दे दिया था. ट्रंप प्रशासन स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाने के पक्ष में था, जबकि गैरी कॉन इस योजना से सहमत नहीं थे.

होप हिक्स

  • पद- कम्यूनिकेशन डायरेक्टर
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 28 फरवरी 2018 (405 दिन)

डोनाल्ड ट्रंप की पुरानी करीबी सहयोगी होप हिक्स ने 28 फरवरी 2018 को अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया. हिक्स ने 'हाउस इंटेलिजेंस कमेटी' के साथ बातचीत के दिन बाद अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. कमेटी ने साल 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोप में हिक्स से पूछताछ की थी.

पूछताछ में हिक्स ने कहा था कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें कभी भी किसी तरह के झूठ बोलने की जरूरत नहीं पड़ी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोब पोर्टर

  • पद- व्हाइट हाउस स्टाफ सेक्रेटरी
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 7 फरवरी 2018 (384 दिन)

रोब पोर्टर ने अपनी दो पूर्व पत्नियों से घरेलू हिंसा के कई आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि पोर्टर ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था.

ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन

  • पद- व्हाइट हाउस सार्वजनिक संपर्क कार्यालय की संचार निदेशक
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 13 दिसंबर 2017 (366 दिन)

मैनिगॉल्ट साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान में काफी एक्टिव रही थीं. इसके अलावा मैनिगॉल्ट साल 2008 में एक अमेरिकी शो ‘द सेलेब्रिटी अप्रेंटिस’ का हिस्सा भी बन चुकी हैं. इस शो की मेजबानी ट्रंप ने ही की थी.

डिना पॉवेल (Dina Powell)

  • पद- उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 12 जनवरी 2018 (358 दिन)

डिना पॉवेल ने आठ दिसंबर 2017 को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था, लेकिन 12 जनवरी 2018 तक अपने पद पर बनी रही थी.

टॉम प्राइस

  • पद- स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव
  • कार्यकाल- 10 फरवरी 2017 से 29 सितंबर 2017

अमेरिका के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस पर आधिकारिक यात्राओं के लिए महंगे निजी विमान के इस्तेमाल का आरोप लगा था.

सेबेस्टियन गोरका

  • पद- उप राष्ट्रीय सलाहकार
  • कार्यकाल- 30 जनवरी 2017 से 25 अगस्त 2017 (208 दिन)

सेबेस्टियन गोरका राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी दल के डिप्टी सलाहकार थे. इन्होंने ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान भुगतान नीति सलाहकार के रूप में भी काम किया था.

एंथनी सारामुची

  • पद- व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन डायरेक्टर
  • कार्यकाल- 26 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 (6 दिन)

एंथोनी सारामुची ने पूर्व व्हाइट हाउस सलाहकारों के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.

रीयंस पेरिबस

  • पद- व्हाइट हाउस स्टाफ के चीफ
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 28 जुलाई 2017 (190 दिन)

सीन स्पाइसर

  • पद- व्हाइट हाउस प्रेस सचिव
  • कार्यकाल- 20 जनवरी 2017 से 21 जुलाई 2017 (183 दिन)

सीन स्पाइसर व्हाइट हाउस के नए संचार निदेशक से सहमत नहीं थे. इस वजह से इन्होंने व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव पद से इस्तीफा दे दिया.

जेम्स कोमे

  • पद- एफबीआई डायरेक्टर
  • कार्यकाल- 4 सितंबर 2013 से 8 मई 2017 (1344 दिन)

जेम्स कोमे ने राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के एक निजी ई-मेल सर्वर का इस्तेमाल करते हुए जांच की थी. अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोप के चलते एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कोमे को अपना पद खोना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT