ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के वकील के ऑफिस पर छापा, पॉर्न एक्ट्रेस से जुड़े कागजात जब्त

FBI ने इस छापेमारी में पॉर्न एक्ट्रेस को 130,000 डॉलर पेमेंट से जुड़ी सूचना समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (FBI) ने अपने ही राष्ट्रपति ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन के ऑफिस पर छापेमारी की है. FBI ने इस छापेमारी में पॉर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर पेमेंट से जुड़ी सूचना समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई सालों से ट्रंप के विश्वासपात्र रहे कोहेन ने 2016 के चुनाव से पहले पॉर्न अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट किया था. एक्ट्रेस का दावा है कि उन्हें ये रकम ट्रंप के साथ उनके कथित संबंधों पर मुंह बंद रखने के लिए दी गई थी. स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप के साथ 2006 में संबंध होने के आरोप लगा हैं.

छापेमारी से गुस्से में हैं ट्रंप

ट्रंप ने FBI की कार्रवाई को अपमानजनक और बदले की कार्रवाई बताया है. खास बात ये भी है कि एफबीआई, ट्रंप प्रशासन के कार्यक्षेत्र के भीतर ही आती है. स्टॉर्मी डेनियल्स को पेमेंट की बात से व्हाइट हाउस पहले ही इनकार कर चुका है. सूत्रों के हवाले से सीएनएन ने खबर दी है कि तलाशी अभियान बड़े पैमाने पर की गई, जब्त किए गए दस्तावेजों में बैंक रिकॉर्ड और पॉर्न एक्ट्रेस से जुड़े कागजात शामिल हैं.

कोहेन के वकील स्टीफन रेयान ने कहा कि न्यू यॉर्क में अमेरिकी अटॉर्नी के ऑफिस ने कई ऑफिस पर तलाशी ली. कोहेन और उनके क्लाइंट के बीच हुई खास बातचीतों से जुड़े दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए.

ट्रंप को अदालत में लाने की भी है तैयारी

हाल ही में स्टॉर्मी ने ट्रंप को ऐफिडेविट के साथ अदालत में जवाब देने को कहा है. पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने डेनियल्स को 130,000 डॉलर नहीं दिए थे. ट्रंप के इसी बयान के बाद अब स्टॉर्मी डेनियल्स ने उन्हें कोर्ट में लाने के लिए कोशिश शुरू कर दी है. डेनियल्स के वकील ने लॉस एंजिलिस की अदालत में इस संबंध में अर्जी दी है.

पॉर्न स्टार के वकील माइकल एवेनाती इस मामले में जूरी द्वारा सुनवाई के साथ ही ट्रंप और उनके निजी वकील माइकल कोहेन की ऐफिडेविट के तहत गवाही चाहते हैं. डेनियल्स का दावा है कि जानकारी पब्लिक नहीं करने के एक करार के तहत 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्हें 1,30,000 डॉलर राशि का भुगतान किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×