Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिकियों को 2022 में भी पहनना पड़ सकता है मास्क : डॉ फाउची

अमेरिकियों को 2022 में भी पहनना पड़ सकता है मास्क : डॉ फाउची

अमेरिका में हालात सामान्य कब होंगे?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉ एंथनी फाउची
i
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉ एंथनी फाउची
(फाइल फोटो)

advertisement

अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन मास्क पहनने पर जोर देता रहा है. 20 जनवरी को पद की शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी लोगों से 100 दिनों तक मास्क पहनने को कहा था और फेडरल प्रॉपर्टीज पर इसका इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया था. अब बाइडेन के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि 'ये मुमकिन है कि अमेरिकियों को 2022 में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने की जरूरत पड़े.'

डॉ फाउची ने कहा कि अमेरिका के 'इस साल के अंत तक कुछ हद तक सामान्य' होने के बाद भी मास्क पहनना पड़ सकता है.

CNN की डेना बैश ने 'स्टेट ऑफ द यूनियन' कार्यक्रम के दौरान डॉ फाउची से पूछा था कि क्या अमेरिकियों को अगले साल भी मास्क पहनने की जरूरत होगी. इस पर डॉ फाउची ने कहा, "ऐसा होना मुमकिन है. और ये इस पर निर्भर करता है कि आप सामान्य किसे मानते हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका में हालात सामान्य कब होंगे?

डॉ एंथनी फाउची ने CNN से कहा कि वो ये अनुमान नहीं लगा सकते कि अमेरिका महामारी के पहले वाली स्थिति में कब तक पहुंचेगा. फाउची ने कहा, "मुझे लगता है इस साल के अंत तक काफी हद तक हालात सामान्य हो जाएंगे, कम से कम पिछले साल के मुकाबले."

“पतझड़ और सर्दी का मौसम आते-आते साल के अंत तक हालात सामान्य होने लगेंगे. इस बात पर मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन से पूरी तरह सहमत हूं.” 
डॉ एंथनी फाउची

बाइडेन प्रशासन मास्क पहनने को लेकर शुरुआत से गंभीर नजर आ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में इस कदम पर ज्यादा जोर नहीं दिया गया था. बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के बाद एक एग्जीक्यूटिव आदेश साइन किया था, जिसने इंटर-स्टेट यात्रियों के लिए और फेडरल प्रॉपर्टीज पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था.

डॉ फाउची का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में Covid-19 से हुई मौतों की संख्या 500,000 पहुंच गई है. अमेरिका में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे एहतियाती कदमों को जरूरी बताते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT