Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्रांस: इमैनुएल मैक्रों 58% वोट से जीते, विरोधी पेन को सिर्फ 42 फीसदी ही वोट

फ्रांस: इमैनुएल मैक्रों 58% वोट से जीते, विरोधी पेन को सिर्फ 42 फीसदी ही वोट

Emmanuel Macron को 58% वोट मिले, तो पेन को सिर्फ 42 फीसदी ही वोट मिले हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राष्ट्रपति चुनाव जीते इमैनुएल मैक्रों</p></div>
i

राष्ट्रपति चुनाव जीते इमैनुएल मैक्रों

(फोटो: AP)

advertisement

फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने एक बार फिर फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. वो दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बनेंगे. मैक्रों ने विपक्षी नेता नेता मरीन ले पेन (Marine Le Pen) को हराया है. मरीन पेन की पहचान एक दक्षिणपंथी नेता की है.

मैक्रों को 58% वोट मिले तो पेन को सिर्फ 42 फीसदी ही वोट मिले हैं. चुनाव के आधिकारिक आंकड़े आने से पहले ही ली पेन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. पेन ने कहा कि फ्रांस के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

ऐतिहासिक जीत के बाद इमैनुएल अपने परिवार के साथ एफिल टॉवर के पास चैंप डे मार्स के मंच पर पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. मैक्रों ने कहा, ‘मैं एक निष्पक्ष समाज चाहता हूं. ऐसा समाज जहां, महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता हो.

पीएम मोदी ने बधाई दी

इमैनुएल मैक्रों की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए लिखा है,

मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई! मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की आशा करता हूं.

वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी ट्वीट कर मैक्रों को बधाई दी है. जॉनसन ने लिखा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में आपके फिर से चुने जाने पर बधाई. फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है. मैं उन मुद्दों पर मिलकर काम जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. 

वहीं दूसरी ओर मैक्रों की जीत के बाद पेरिस के कुछ हिस्सों से हिंसा की खबरें आई हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Apr 2022,08:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT