advertisement
यूरोपियन यूनियन (EU) के वैक्सीन पासपोर्ट प्रोग्राम के लिए कोविशील्ड (Covishield) को अनुमति नहीं मिलने पर EU ने कहा है कि वैक्सीन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. भारत में यूरोपियन यूनियन के एंबेस्डर यूगो अस्तुतो ने कहा कि वैक्सीन के लिए आवेदन आने पर यूरोपियन मेडिसीन एजेंसी (EMA) प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई करेगी. इससे पहले खबर आई थी कि EMA को कोविशील्ड वैक्सीन की मंजूरी के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है.
न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में, यूगो अस्तुतो ने कहा, "कोविशील्ड पर कोई प्रतिबंध नहीं है, हमने डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट का एक नया सिस्टम स्थापित किया है, जो यूरोपियन यूनियन में यात्रा की सुविधा के लिए है." स्तुतो ने कहा कि ये सर्टिफिकेट केवल ये सुनिश्चित करने के लिए है कि शख्स को वैक्सीन लगी है या नहीं, नेगेटिव टेस्ट है या कोविड से ठीक हो चुका है. ये यात्रा के लिए शर्त नहीं है.
अस्तुतो ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें यात्रा के दौरान टेस्टिंग, क्वॉरन्टीन जैसे नियमों और प्रतिबंधों का पालन करना होगा.
EU एंबैस्डर ने आगे कहा कि वैक्सीन के लिए आवेदन आने पर EMA प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने पढ़ा है, EMA को कोविशील्ड की मंजूरी के लिए अभी तक आवेदन नहीं मिला है. मुझे यकीन है कि आवेदन मिलने पर, वो अपनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेंगे."
यूरोपियन यूनियन का कहना है कि EMA को वैक्सीनेशन पासपोर्ट के लिए कोविशील्ड की मंजूरी के लिए आवेदन नहीं मिला है. EU ने 29 मई को एक बयान में कहा कि EMA को मंजूरी के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है और वो आवेदन मिलने पर अपनी प्रक्रिया के मुताबिक जांच करेगी.
वहीं, NDTV ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने EMA मंजूरी के लिए एस्ट्राजेनेका के जरिये अप्लाई किया है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की Vaxzevria वैक्सीन को EU में मंजूरी मिली हुई है.
कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सरकार से यूरोपियन यूनियन के 'टीकाकरण पासपोर्ट' में वैक्सीन को शामिल करने के मुद्दे को उठाने का अनुरोध किया था. SII के सीईओ अदार पूनावाला ने 28 जून को ट्वीट में बताया था कि उन्होंने हाई लेवल पर ये मुद्दा उठाया है. पूनावाला ने कहा था, "मुझे एहसास है कि बहुत से भारतीय जिन्होंने कोविशील्ड लिया है, उन्हें यूरोपियन यूनियन की यात्रा में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैंने इसे हाई लेवल पर उठाया है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले को, रेगुलेटर और डिप्लोमैटिक लेवल पर हल किया जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)