advertisement
ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ को लेकर टेक्सास में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. टेक्सास की राजधानी में मौजूद एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा. इसमें लगभग 50 हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोग उनका स्वागत और समर्थन में जुट गए हैं.
22 सितंबर को टेक्सास इंडिया फोरम इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा. 'अमेरिकन बाजार' की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय का शायद यह अब तक सबसे बड़ा आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मोदी के भाषण के बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम की थीम है 'शेयर्ड, ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर्स'
आईएएनएस की एक रिपोर्ट में कार्यक्रम के आयोजकों ने दावा किया है कि पीएम मोदी पहली बार इतनी बड़ी तादाद में विदेश में रह रहे भारतीयों को संबोधित करेंगे. उनका दावा है कि उत्तरी अमेरिका में अब तक पोप के अलावा इतनी बड़ी तादाद में लोगों को किसी विदेशी नेता ने संबोधित नहीं किया है. अमेरिका में पैदा हुए और वहां पले-पढ़े स्टूडेंट नीरज सिंह ने कहा कि वह इस आयोजन में जरूर हिस्सा लेंगे. सिंह ने कहा कि हम दशकों से अमेरिका में रह रहे हैं लेकिन मेरा परिवार अमेरिकी राजनीति से ज्यादा भारतीय राजनीति पर चर्चा करता है.
आयोजकों ने इस कार्यक्रम के लिए जबरदस्त इंतजाम किया है. इसमें फ्री रजिस्ट्रेशन से लेकर फ्री पार्किंग और इस जगह पर बड़ी तादाद में लोगों को लाने की व्यवस्था शामिल है. शुगरलैंड में रहने वाली मनीषा कुमारी का कहना है कि उनके आसपास के इलाकों में मोदी को लेकर जबरदस्त दीवानगी है. ऐसा आलम उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. मनीषा ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के बुजुर्गों में मोदी के प्रति उत्साह को देख कर दंग हैं.
ह्यूस्टन में भारतीय मूल के 1,30,000 लोग रहते हैं. ह्यूस्टन का मोदी की यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने स्वामीनारायण मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)