ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी को अमेरिका जाने के लिए एयरस्पेस देने से पाकिस्तान का इनकार

भारत ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए मांगा था पाकिस्तान का एयरस्पेस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाने के लिए अपना एयरस्पेस देने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान पीएम मोदी के लिए अपना हवाई रूट नहीं देगा.

कुरैशी ने कहा उन्होंने भारतीय उच्चायोग को बता दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए पाकिस्तान अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हिंदुस्तान से अनुरोध आया था कि वहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करना चाहते हैं. 20 तारीख को जाने और 28 तारीख को वापस आने के लिए एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी गई थी. लेकिन पाकिस्तान ने कश्मीर के हालात और हिंदुस्तान के रवैये को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने फैसला किया है कि हम हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को पाकिस्तान का एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे.  
शाह महमूद कुरैशी, पाकिस्तान विदेश मंत्री

भारत ने पीएम की अमेरिका यात्रा के लिए मांगा था एयरस्पेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते के आखिर में अमेरिका जाने वाले हैं. 22 सितंबर को पीएम मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करेंगे. विदेश में पीएम मोदी का ये अब तक का सबसे बड़ा इवेंट बताया जा रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGC) में भी भाषण देने वाले हैं.

प्रधानमंत्री की इसी यात्रा के लिए भारत ने पाकिस्तान से उसका एयरस्पेस खोलने का औपचारिक अनुरोध किया था.

पाकिस्तान ने किया इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन चार्टर का उल्लंघन

पाकिस्तान के एयरस्पेस खोलने के इनकार को इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन चार्टर का उल्‍लंघन माना जा सकता है. क्योंकि चार्टर के नियम तहत अगर युद्ध या कोई आपातकालीन स्थिति नहीं है तो किसी तरह की पर्सनल फ्लाइट को एयरस्पेस देने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पाकिस्‍तान ने भी इस चार्टर पर हस्ताक्षर किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति कोविंद के लिए भी नहीं खोला था एयरस्पेस

इससे पहले इसी महीने पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आइसलैंड यात्रा के लिए अपना एयरस्पेस नहीं खोला था. उस वक्त पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सरकारी चैनल पीटीवी को बताया था कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 हटने के बाद से जारी है तनाव

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस पूरी तरह बंद करने की धमकी दी थी. लेकिन इस संबंध में कोई अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई थी.

भारत के फैसले के बाद, इस्लामाबाद ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को घटा दिया और आंशिक रूप से अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था. हालांकि, प्रधानमंत्री ने पिछले महीने द्विपक्षीय बैठक के लिए फ्रांस जाने के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×