Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले फेसबुक ने 22 लाख एड हटाए

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले फेसबुक ने 22 लाख एड हटाए

3 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
3 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने हैं
i
3 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने हैं
(फोटो: iStock)

advertisement

फेसबुक के ग्लोबल अफेयर्स हेड निक क्लेग ने 18 अक्टूबर को कहा कि कंपनी ने ऐसे 22 लाख एडवरटाइजमेंट और फेसबुक-इंस्टाग्राम पर 120,000 पोस्ट को हटा दिया है, जो 3 नवंबर को अमेरिकी चुनाव में बाधा डालने की कोशिश में थे.

फ्रेंच मीडिया आउटलेट Journal du Dimanche के साथ एक इंटरव्यू में क्लेग ने बताया कि कंपनी ने 150 मिलियन फेक न्यूज पर चेतावनी दी थी. इन न्यूज को थर्ड-पार्टी स्वतंत्र मीडिया से वेरीफाई कराया गया था.

ब्रिटेन के डिप्टी प्रधानमंत्री रह चुके निक क्लेग ने कहा, “फेसबुक 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई घटनाओं को दोहराने से बचने के लिए कोशिश कर रहा है.” क्लेग ने कहा कि 2016 के चुनाव में खतरा साफ तौर से बाहर से आया था.  

क्लेग ने इंटरव्यू में बताया, "2020 में हमारे प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल अमेरिका के अंदर हो रहा है. ये सबसे बड़ा बदलाव है. यहां भी हम बदल रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं. हमने QAnon आंदोलन से जुड़े सभी अकाउंट, पेज और ग्रुप बंद कर दिए हैं."

हम फूलप्रूफ नहीं हैं और हम कभी भी सारी गलत जानकारी या नफरती कंटेंट नहीं हटा या पहचान पाएंगे. लेकिन हमारी चुनावी रणनीति, हमारी टीमें और हमारी टेक्नोलॉजी लगातार सुधर रही है.  
निक क्लेग

फेसबुक पर चुनाव की अखंडता बनाए रखने का दबाव है. 2016 के चुनाव के दौरान विदेशी ताकतों को प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर चुनाव प्रभावित करने से रोकने के आरोप फेसबुक पर लगते रहे हैं.

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पिछले महीने अमेरिकी चुनावों की अखंडता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कदमों का ऐलान किया था. इसमें वोटिंग को बढ़ावा देना, लोगों को आधिकारिक जानकारी से जोड़ना और चुनाव के बाद के कंफ्यूजन के खतरे को कम करना शामिल था.

14 अक्टूबर को डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन से संबंधित एक अनवेरिफाइड न्यू यॉर्क पोस्ट स्टोरी को ब्लॉक करने के लिए फेसबुक और ट्विटर की आलोचना की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT