Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘डोनाल्ड ट्रंप का इस्तीफा, दुनियाभर में जश्न’, फर्जी अखबार वायरल 

‘डोनाल्ड ट्रंप का इस्तीफा, दुनियाभर में जश्न’, फर्जी अखबार वायरल 

सोशल मीडिया के फेक न्यूज के बाद हाजिर है फेकअखबार, जिसमें लिखी है ट्रंप के इस्तीफे की खबर.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
देखते ही देखते इस फर्जी अखबार वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 
i
देखते ही देखते इस फर्जी अखबार वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 
(फोटो: Twitter)

advertisement

बुधवार को अमेरिका की राजधानी वॉशिंग्टन डीसी में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. ‘द वॉशिंग्टन पोस्ट’ अखबार का एक फर्जी नमूना लोगों को बांटा जा रहा था, जिसकी हेडलाइन थी- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्तीफा दे दिया है’.

देखते ही देखते इस फर्जी अखबार वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. असली वॉशिंग्टन पोस्ट ने इस बात का संज्ञान लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है कि इस साजिश के पीछे किसका हाथ है.

इस फर्जी अखबार के फ्रंट पेज पर ये खबर छपी है और इसकी तारीख 1 मई 2019 की है. ये अखबार वॉशिंग्टन की सड़कों के अलावा व्हाइट हाउस के आस पास भी बांटे गए. मिली जानकारी के मुताबिक ये अखबार लोगों को फ्री में बांटा जा रहा था.

एक अधेड़ उम्र की महिला ये जोर से आवाज लगाकर लोगों को बुलाती पाई गई कि, ‘‘Grab this special edition of The Washington Post. This is free. You will never get this’’. मतलब- ‘ये द वॉशिंग्टन पोस्ट का खास एडिशन है, ये फ्री है. ये आपको कभी नहीं मिलेगा.’

ट्रंप प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है वजह

बताया जा रहा है कि ये कुछ एक्टिविस्टों के ग्रुप ने मिलकर किया है. ये सभी वो एक्टिविस्ट हैं जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के खिलाफ हमेशा से ही आवाज उठाते आए हैं. उन्हीं लोगों ने विरोध के लिए ये अखबार छाप कर लोगों में बांटा है.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बुधवार ये अखबार ऑफिस जाने वाले और सड़क पर से गुजरते आम लोगों को बांटा जा रहा था. उन्हीं में से कई लोगों ने जब ये बात सोशल मीडिया पर डाली तो ये वायरल हो गई. फिर क्या था इस अखबार को पढ़ने वाले लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी.

ट्विटर पर ही एक शख्स ने बताया कि इस फर्जी अखबार को छापने वालों की बाकायदा एक वेबसाइट भी है. उस वेबसाइट का नाम My- Washingtonpost.com है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वॉशिंग्टन पोस्ट करेगी जांच

ये बात जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोग वॉशिंग्टन पोस्ट से पूछने लगे कि क्या मामला है, तब वॉशिंग्टन पोस्ट ने एक ट्वीट कर अपना पक्ष रखा.

ट्वीट में वॉशिंग्टन पोस्ट ने लिखा कि, ‘डीसी शहर और उसके आसपास वॉशिंग्टन पोस्ट के फर्जी संस्करण बांटे जा रहे हैं, हम वेबसाइट के बारे में भी जानते हैं जो पोस्ट की तरह दिखने की कोशिश कर रहा है. वो हमारा अखबार नहीं है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.’

इस मामले में व्हाइट हाउस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jan 2019,07:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT