advertisement
बुधवार को अमेरिका की राजधानी वॉशिंग्टन डीसी में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. ‘द वॉशिंग्टन पोस्ट’ अखबार का एक फर्जी नमूना लोगों को बांटा जा रहा था, जिसकी हेडलाइन थी- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्तीफा दे दिया है’.
देखते ही देखते इस फर्जी अखबार वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. असली वॉशिंग्टन पोस्ट ने इस बात का संज्ञान लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है कि इस साजिश के पीछे किसका हाथ है.
इस फर्जी अखबार के फ्रंट पेज पर ये खबर छपी है और इसकी तारीख 1 मई 2019 की है. ये अखबार वॉशिंग्टन की सड़कों के अलावा व्हाइट हाउस के आस पास भी बांटे गए. मिली जानकारी के मुताबिक ये अखबार लोगों को फ्री में बांटा जा रहा था.
बताया जा रहा है कि ये कुछ एक्टिविस्टों के ग्रुप ने मिलकर किया है. ये सभी वो एक्टिविस्ट हैं जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के खिलाफ हमेशा से ही आवाज उठाते आए हैं. उन्हीं लोगों ने विरोध के लिए ये अखबार छाप कर लोगों में बांटा है.
बुधवार ये अखबार ऑफिस जाने वाले और सड़क पर से गुजरते आम लोगों को बांटा जा रहा था. उन्हीं में से कई लोगों ने जब ये बात सोशल मीडिया पर डाली तो ये वायरल हो गई. फिर क्या था इस अखबार को पढ़ने वाले लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी.
ट्विटर पर ही एक शख्स ने बताया कि इस फर्जी अखबार को छापने वालों की बाकायदा एक वेबसाइट भी है. उस वेबसाइट का नाम My- Washingtonpost.com है.
ये बात जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोग वॉशिंग्टन पोस्ट से पूछने लगे कि क्या मामला है, तब वॉशिंग्टन पोस्ट ने एक ट्वीट कर अपना पक्ष रखा.
ट्वीट में वॉशिंग्टन पोस्ट ने लिखा कि, ‘डीसी शहर और उसके आसपास वॉशिंग्टन पोस्ट के फर्जी संस्करण बांटे जा रहे हैं, हम वेबसाइट के बारे में भी जानते हैं जो पोस्ट की तरह दिखने की कोशिश कर रहा है. वो हमारा अखबार नहीं है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.’
इस मामले में व्हाइट हाउस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)