advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के बाद अब फाइनैंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने उसके दोस्त तुर्की को भी झटका दिया है. तुर्की को एफएटीएफ ने ग्रे लिस्ट में डाल दिया है. टेरर फंडिग रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
एफएटीएफ के बयान में कहा गया है कि बैंकों, महंगे पत्थर के डीलर्स, और रियल एस्टेट एजेंट्स जैसे हाई रिस्क वाले सेक्टर्स की निगरानी के गंभीर मुद्दे बरकरार हैं. ग्रे लिस्ट में तुर्की के साथ-साथ जॉर्डन और माली को भी जोड़ा गया है.
उधर 3 साल से ग्रे लिस्ट में शामिल पाकिस्तान ने भारत पर एफएटीएफ के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय विदेश मंत्री के एक हालिया बयान का हवाला देकर कहा, ''पाकिस्तान ने हमेशा से कहा है कि भारत एफएटीएफ का राजनीतिकरण कर रहा है और इसकी प्रकियाओं को प्रभावित कर रहा है.''
पाकिस्तान ने आगे कहा कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Oct 2021,08:32 AM IST