Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जयशंकर की अमेरिकी NSA से मुलाकात, US-भारत साझेदारी की समीक्षा की

जयशंकर की अमेरिकी NSA से मुलाकात, US-भारत साझेदारी की समीक्षा की

जयशंकर ने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर समेत कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
एस जयशंकर ने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर समेत कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की
i
एस जयशंकर ने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर समेत कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की
(फोटो: @DrSJaishankar/Twitter)

advertisement

अमेरिका दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 27 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सलिवन, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर एवरिल हैन्स समेत कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की. सलिवन के साथ हुई बैठक पर व्हाइट हाउस ने कहा, "दोनों की मुलाकात दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत रिश्ते की समीक्षा करने के लिए हुई."

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, "NSA जेक सलिवन से मिलकर खुशी हुई. इंडो-पैसिफिक और अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. कोविड चुनौती में अमेरिका के साथ की सराहना की. भारत-अमेरिका साझेदारी फर्क ला सकती है."

वहीं, सलिवन ने ट्वीट किया, "हमारा लोगों से लोगों का रिश्ता, और हमारे मूल्य अमेरिका-भारत साझेदारी की बुनियाद है और इससे हमें महामारी का अंत करने में मदद मिलेगी."

“अमेरिकी सरकार और कई अमेरिकी लोगों ने भारत में 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कोविड मदद पहुंचाई है.” 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एमिली होर्न ने कहा कि सलिवन और जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और सहमति बनी कि अमेरिका और भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की चुनौतियों पर साथ काम करना चाहिए.

जयशंकर 28 मई को रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से मुलाकात करेंगे.  

कई अधिकारियों से हुई जयशंकर की मुलाकात

जयशंकर ने 27 मई को नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर एवरिल हैन्स से भी मुलाकात की. जयशंकर ने ट्वीट किया, "सुरक्षा चुनौतियों और सामरिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए साथ काम करने की अपेक्षा है."

जयशंकर की अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि कैथरीन टाई के साथ भी बैठक हुई. जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, "हमारा ट्रेड, टेक और बिजनेस सहयोग सामरिक साझेदारी की बुनियाद है. कोविड इकनॉमिक रिकवरी के बाद इसे बढ़ाना जरूरी है." जयशंकर और कैथरीन ने इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर भी बात की.

विदेश मंत्री ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के प्रभावशाली सांसदों से भी मुलाकात की. इनके साथ Quad और वैक्सीन पर सहयोग को लेकर चर्चा हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT