advertisement
जापान (japan) के लिए आज का दिन शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. इस घटना से जापान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया दहल गई. जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रह चुके शिंजो आबे (Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe) को शुक्रवार को एक शख्स ने गोली मार दी. शिंजो की हालत बेहद नाजुक बनाई थी. जिस शख्स ने उन पर हमला किया उसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, वो शख्स कौन है और आखिर क्यों उसने इस तरह का कदम उठाया?
जापानी मीडिया के मुताबिक हमलावर करीब तीन सालों तक 2005 में समुद्री आत्मरक्षा बल का सदस्य रहा था. घटना को देखने वाली दो महिलाओं ने बताया कि जब शिंजे भाषण दे रहे थे, तो वह आदमी पीछे से आबे के पास पहुंचा. और पहले उसने एक गोली मारी और फिर दूसरी गोली, जिसके लगते ही शिंजो जमीन पर गिर पड़े.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली मारने के बाद भी वो शख्स वहीं खड़ा रहा, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है.
जापान में जल्द चुनाव होने वाले हैं, शिंजो उसी की तैयारी में सभा कर रहे थे, वो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान के लिए भाषण दे रहे थे. तभी ये हमला हुआ. इस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री पर इस तरह के हमले से वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस हमले को जापान की डेमोक्रेसी पर हमला बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिंजो की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आबे कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट में हैं और उन्हें नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में रखा गया है. बीबीसी के अनुसार, जापान में आधिकारिक तौर पर किसी मौत की पुष्टि होने से पहले कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट का इस्तेमाल अक्सर किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)