जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को शुक्रवार, 8 जुलाई को पश्चिमी इलाके में गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय समयानुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिंजो आबे शहर की एक सड़क पर स्पीच दे रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ. एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है और उससे पूछताछ चल रही है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आबे कोमा में हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह बर्बर और दुर्भावनापूर्ण है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम वह सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं. इस समय, डॉक्टर आबे को बचाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने की हमले की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने प्रिय मित्र पूर्व जापानी नेता शिंजो आबे पर हुए हमले की निंदा करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)