Donald Trump के घर FBI का छापा, बोले- देश के लिए काला दिन

Donald Trump ने कहा की सहयोग के बाद भी जांच एंजेसियां मेंरे घर में रेड कर रही हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Donald Trump के घर FBI का छापा</p></div>
i

Donald Trump के घर FBI का छापा

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के घर FBI की रेड पड़ी है. उन्होंने खुद बताया कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) उनके मार-ए-लागो संपत्ति में रेड की है, और एफबीआई एजेंटों ने उनकी तिजोरी को तोड़ दिया था. इस घटना को 'हमला' करार देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं केवल तीसरी दुनिया के देशों में होती हैं.

ट्रंप ने कहा, यह हमारे देश के लिए काला दिन है. अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. ट्रंप के इस खुलासे के बाद माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बड़ी मात्रा में रिकॉर्ड लेकर जाने को लेकर यह छापेमारी हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक fBI की टीम उन दस्तावेजों को खोज हो रही थी, जो ट्रंप अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा स्थित घर ले गए थे. इंटरनेट पर नई तस्वीरों से पता चला है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुराने सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया और टॉयलेट में बहा दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकार मैगी हैबरमैन ने ट्रंप व्हाइट हाउस पर अपनी आगामी किताब कॉन्फिडेंस मैन के लिए दस्तावेज डंप तस्वीरें हासिल की हैं. दो बार महाभियोग चलाने वाले राष्ट्रपति अपने लगातार गुस्से में दस्तावेजों को फाड़ने के लिए कुख्यात थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Aug 2022,07:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT